ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी दी

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से आम चुनाव के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 May 2019 12:07 AM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 12:07 AM (IST)
ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी दी
ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी दी

जागरण संवाददाता, पठानकोट

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से आम चुनाव के संबंध में बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर ईवीएम व वीवीपैट को लेकर असेंबली स्तर के तीन मास्टर ट्रेनर्ज उपस्थित थे। अतिरिक्त उपायुक्त व अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार वर्मा ने कहा कि ईवीएम का दायित्व विधानसभा लेवल पर मास्टर ट्रेनर का होता है। मतदान के दिन बेहतर तरीके से ईवीएम एवं वीवीपैट कार्य करें, इसके लिए ट्रेनरों के साथ चर्चा की गई। इस मौके पर तहसीलदार सरबजीत सिंह, मनमोहन सारंगल उत्कृष्टता पीडब्ल्यूडी, नरेश महाजन, जालंधर, नोडल अधिकारी स्वीप पठानकोट, राम लुभाया सहायक जनसंपर्क अधिकारी, पठानकोट, हरिस मोहन, प्रिसिपल, आईटीआई। लड़के पठानकोट और अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी