बांध परियोजना के मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

पंजाब यूटी मुलाजिम और पेंशनर संयुक्त फ्रंट ने जिला कोर्डिनेटर सरदार गुरनाम सिंह सैनी की देखरेख में बांध परियोजना के मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:06 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:06 PM (IST)
बांध परियोजना के मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
बांध परियोजना के मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, शाहपुरकंडी : पंजाब यूटी मुलाजिम और पेंशनर संयुक्त फ्रंट ने जिला कोर्डिनेटर सरदार गुरनाम सिंह सैनी की देखरेख में बांध परियोजना के मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इसमें विभिन्न कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि कैप्टन सरकार 2018 से महंगाई भत्ते की किस्तों व छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट जनवरी 2016 से जारी करेगी। 250 यूनिट मुफ्त बिजली और रणजीत सागर बांध परियोजना पर खाली पड़े मकानों को कर्मचारियों को देगी। मगर सरकार ने इससे उलट कर्मचारियों पर 200 रुपये डवलपमेंट चार्ज और मोबाइल भत्ता आधा काट दिया। बांध परियोजना पर कार्यरत विभिन्न कैटेगरी के लगभग 1250 कर्मचारियों को सरप्लस घोषित कर दिया। इसके चलते कर्मचारियों में रोष है। वीरवार को दो विधायकों को रोष पत्र दिए गए हैं। वहीं 18 अगस्त को पूरे पंजाब में काम बंद रखा जाएगा। इस मौके पर कौशल कुमार, शैलेंद्र सिंह, ओपी वर्मा, बलविदर सिंह, निशान सिंह, भूपिदर सिंह, परमजीत सिंह, कप्तान सिंह, तिलक राज, अमरजीत सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी