बाग वाली माता मंदिर में दुर्गा अष्टमी पर उमड़ी भक्तों की भीड़

बाग वाली माता मंदिर अजीजपुर में चैत्र नवरात्र दुर्गा अष्टमी पर काफी संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में माथा टेका।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:40 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 05:40 PM (IST)
बाग वाली माता मंदिर में दुर्गा अष्टमी पर उमड़ी भक्तों की भीड़
बाग वाली माता मंदिर में दुर्गा अष्टमी पर उमड़ी भक्तों की भीड़

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : बाग वाली माता मंदिर अजीजपुर में चैत्र नवरात्र दुर्गा अष्टमी पर काफी संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में माथा टेका। इस दौरान मंदिर कमेटी की ओर से नवरात्र मेले की पूरी तैयारियां की गई हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश से पहले मास्क डालना सुनिश्चित किया गया है। मंदिर कमेटी के प्रधान बलबीर सिंह ने बताया कि दुर्गा अष्टमी पर मंदिर में हवन करवाया गया। दोपहर को भंडारे का आयोजन किया गया। लंबी कतार में लगकर श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए व मन्नतें मांगीं। वहीं मनोकामना पूरी होने लोग माता के दरबार पर बाजे के साथ आए। नवरात्र मेला 21 अप्रैल तक चलेगा। मंदिर में मास्क पहनकर ही प्रवेश करें तथा कोविड-19 का पालन करें मंदिर कमेटी को इसमें सहयोग करें। इस अवसर पर कौशल सिंह शम्मी, कुलवंत राय, फतेह सिंह, राजकुमार, करनैल सिंह, रंजीत पठानिया, डा. जगीर सिंह, पंडित देवकीनंदन, बाबा दास, गौतम सलारिया, देवीनंद, पंडित विवेक कुमार, सोमराज, बलवंत सिंह, सरवीर सलारिया, धर्मपाल, डा. घनश्याम राय शर्मा, रमेश उप्पल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी