कैंप में 88 यूनिट रक्त एकत्रित

खत्री सभा के तत्वाधान से स्वर्गीय चंदन मेमोरियल सोसायटी की ओर से विनीत साबा की देखरेख में खत्री भवन में रक्तदान कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:05 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:05 PM (IST)
कैंप में 88 यूनिट रक्त एकत्रित
कैंप में 88 यूनिट रक्त एकत्रित

संवाद सहयोगी, पठानकोट

खत्री सभा के तत्वाधान से स्वर्गीय चंदन मेमोरियल सोसायटी की ओर से विनीत साबा की देखरेख में खत्री भवन में रक्तदान कैंप लगाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल विज तथा विशेष तौर पर खत्री सभा के अध्यक्ष संजय आनंद, महासचिव राजेश पुरी उपस्थित हुए। इस दौरान करीब 88 यूनिट रक्त दान किया गई। जिसमें खत्री सभा के अध्यक्ष एवं सीनियर उपाध्यक्ष की तरफ से भी अपनी ओर से रक्तदान किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल विज ने सोसायटी के कार्य को सराहा। उन्होंने कहा कि बेशक चंदन आज इस दुनिया में नहीं है, परंतु उसका परिवार उसके दोस्त जो उसकी याद में यह सामाजिक कार्य कर रहे हैं उससे चंदन का नाम हमेशा ही सबके दिलों में बसता रहेगा। इस अवसर पर खत्री सभा अध्यक्ष संजय आनंद तथा महासचिव राजेश पुरी ने भी इस रक्तदान कैंप की सराहना की तथा कहा कि खत्री सभा हमेशा ही इनका सहयोग करने के लिए तत्पर रहेगी। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा खत्री भवन में यह दूसरा कैंप आयोजित किया गया है। इस अवसर पर स्वर्गीय चंदन के पिता विनोद कुमार, माता संतोष, मामा जयपाल, बहन गुंजन, अध्यक्ष संजय आनंद, महासचिव राजेश पुरी, चीफ कैशियर आरके खन्ना, सीनियर उपाध्यक्ष सुशील महेंद्रू, उप चेयरमैन रामपाल भंडारी, एनपी धवन, सरपरस्त एमएल त्रेहन, अनिल कोहली, सुरेंद्र कुमार, विकास महाजन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी