जीएम सब कमेटी की रिपोर्ट लागू करने में रुकावट डाल रहे: दयाल सिंह

जब बांध जीएम संदीप सलूजा से मिलकर इसे लागू करने की मांग की तो उन्होंने अपनी असमर्थता जताई। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट को लागू करने से शाहपुर कंडी बैराज निर्माण कार्य पर इसका असर पड़ सकता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 05:10 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 05:10 PM (IST)
जीएम सब कमेटी की रिपोर्ट लागू करने में रुकावट डाल रहे:  दयाल सिंह
जीएम सब कमेटी की रिपोर्ट लागू करने में रुकावट डाल रहे: दयाल सिंह

संवाद सहयोगी, जुगियाल: बैराज औसती संघर्ष कमेटी जैनी जुगियाल की बैठक अध्यक्ष दयाल सिंह की देखरेख में गांव जैनी में हुई। दयाल सिंह ने बताया कि वह 28 साल से रोजगार की मांग को लेकर पंजाब सरकार और बांध प्रशासन के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। माननीय राज्यपाल पंजाब ने 14 जनवरी 2020 को सब कमेटी का गठन किया था। कमेटी की ओर से भेजी गई रिपोर्ट छह अप्रैल 2021 को जल स्त्रोत विभाग को भेज दी गई जो अभी तक भी पंजाब जल स्त्रोत विभाग चंडीगढ़ के पास पेंडिग पड़ी हुई है। विभाग की ओर से इस को जल्द करने के लिए सारी कार्रवाई की गई है परंतु बांध प्रशासन उस रिपोर्ट को लागू करने में रुकावट डाल रहा है। उन्होंने बांध प्रशासन के जीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह इस में लागू करने में रुकावट डाल रहे हैं। जब बांध जीएम संदीप सलूजा से मिलकर इसे लागू करने की मांग की तो उन्होंने अपनी असमर्थता जताई। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट को लागू करने से शाहपुर कंडी बैराज निर्माण कार्य पर इसका असर पड़ सकता है। वहीं इस बारे में उनकी मंगलवार को चीफ इंजीनियर रणजीत सागर डैम एवं शाहपुर कंडी बांध प्रशासन से एक विशेष बैठक होनी है। उन्होंने साफ लफ्जो में कहा कि अब और आश्वासन ना हासिल करते हुए अगर बैठक में कोई हल निकला तो ठीक है नहीं तो उसी समय कार्यालय का घेराव कर दिया जाएगा।

इस मौके पर शर्म सिंह, कश्मीर सिंह, कुलविदर सिंह, शिगारा सिंह, जगीर सिंह, हरीश वर्मा, सौरभ ठाकुर, टहल सिंह, सुच्चा सिंह के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी