पशुओं की बीमारी पर सेमिनार लगाया

शहीद लेफ्टिनेंट गुरदीप सिंह सलारिया सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तारागढ़ में प्रिसिपल दर्शन सिंह सैनी और एसएमसी चेयरमैन शशि कुमार की अध्यक्षता में जागरूकता सेमिनार लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 07:49 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 07:49 PM (IST)
पशुओं की बीमारी पर सेमिनार लगाया
पशुओं की बीमारी पर सेमिनार लगाया

संवाद सहयोगी, तारागढ़ : शहीद लेफ्टिनेंट गुरदीप सिंह सलारिया सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तारागढ़ में प्रिसिपल दर्शन सिंह सैनी और एसएमसी चेयरमैन शशि कुमार की अध्यक्षता में जागरूकता सेमिनार लगाया गया। पशु अस्पताल तारागढ़ के वेटरनरी ऑफिसर डॉक्टर गुलशन चंद्र विशेष तौर पर उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि हलकाव वो बीमारी है। जो कुत्ते, बंदर, चमगादड़, बिल्ली और नेवला में होती है जिसके लक्षणों से ही हम उक्त जानवरों में से कुत्ते को पहचान सकते हैं। हलकाव होने पर कुत्ता खाना पीना छोड देता है। कुछ दिनों के बाद कुत्ता मर जाता है। इसका कोई पक्का उपचार नहीं है। मौके पर एसएमसी चेयरमैन शशी कुमार, विजय कुमार, राकेश पाल, राजेश शर्मा, अवतार चंद, एनएसक्यूएफ के इंचार्ज कैप्टन हरदीप सिंह और साहिल क्लोत्रा, सोनिया, रिकू बाला, मोना मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी