सीमावर्ती क्षेत्र में अलर्ट

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 12:06 AM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 12:06 AM (IST)
सीमावर्ती क्षेत्र में अलर्ट
सीमावर्ती क्षेत्र में अलर्ट

संवाद सहयोगी, बमियाल : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। एसएसपी ने बॉर्डर एरिया में जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान की सीमा से सटे गांवों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश जारी किए हैं। वहां अन्य अधिकारियों के साथ सीमावर्ती क्षेत्र में लगातार छानबीन कर रहे हैं। रविवार को एसएसपी, एसपी, डीएसपी ग्रामीण ने गांव कजले, लसियान, ताश, ठाकुरपुर, छोटा भरियार, मकौडा पतन क्षेत्र का दौरा करके सुरक्षा प्रबंधों की जांच की। वहीं सेना के अधिकारियों के साथ बैठक करके आपसी तालमेल पर भी विचार-विमर्श किया। पुलिस की ओर से रावी उज्ज और अन्य नदी नाले की भी बारीकी से जांच की जा रही है। इस मौके पर पुलिस थाना नरोट जैमल सिंह के प्रभारी प्रीतम सिंह पुलिस चौकी बमियाल के प्रभारी अरुण कुमार भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी