377 स्मार्ट कार्ड किए वितरित

गांव कानपुर के पूर्व सरपंच ओंकार सिंह के नेतृत्व में गांव में कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Mar 2021 11:23 PM (IST) Updated:Wed, 10 Mar 2021 11:23 PM (IST)
377 स्मार्ट कार्ड किए वितरित
377 स्मार्ट कार्ड किए वितरित

संवाद सहयोगी, मामून : गांव कानपुर के पूर्व सरपंच ओंकार सिंह के नेतृत्व में गांव में कार्यक्रम करवाया गया। इसमें कांग्रेस महिला मंडल प्रधान रुचिका ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित हुई। इस मौके पर रुचिका ठाकुर द्वारा गांव में नए बने 377 स्मार्ट कार्ड गरीब परिवारों को वितरित किए गए। उन्होंने लोगों से अपील की कि 2022 में अपना वोट कांग्रेस को दें जिससे प्रदेश की तरक्की होगी।इस मौके पर जीओजी छज्जू राम, गुरदियाल सिंह, कुलदीप सिंह, हरबंस सिंह, गोपाल सिंह, रतन सिंह, चुन्नीलाल, अशोक कुमार, नीलम, कविता, विजय कुमारी, रजनी बाला, आशा वर्कर आदि मौजूद थे।

35 परिवारों को राशन वितरित किया

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : गांव त्रेहटी में नीले कार्ड धारक राशन वितरण कार्यक्रम जीओजी टीम के सहयोग से किया गया। इसमें हलका इंचार्ज अमित सिंह मंटू उपस्थित हुए। इस मौके पर 35 परिवारों को राशन वितरित किया गया। अमित सिंह मंटू ने कहा कि पंजाब सरकार विभिन्न स्कीमों के माध्यम से लोगों को लाभ दे रही है। कुछ राशन कार्ड बन चुके हैं और जो जरूरतमंद परिवार रह गए हैं उन्हें भी जल्द राशन कार्ड बनवा कर इसका लाभ दिया जाएगा। इस मौके पर सूबेदार मेजर सुखदेव सिंह, कैप्टन अशोक कुमार, सूबेदार मेजर शिव सिंह, हवालदार श्यामलाल, मुकेश कुमार, शिव सिंह, मुकेश, रजिदर, चरणजीत, चंपा देवी, नीतू देवी आदि उपस्थित थे।

उच्चा थड़ा में 33 छात्रों को बांटे स्मार्ट फोन

संवाद सहयोगी जुगियाल : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल उच्चा थड़ा में वाइस चेयरपर्सन पुष्पा पठानिया की अध्यक्षता में समारोह करवाया गया। इसमे मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय मीडिया को-आर्डिनेटर भानू प्रताप सिंह पहुंचे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में कांग्रेस युवा नेता पम्मी पठानिया, आंचल सिंह, केशव ठाकुर, जीतू पटियाल, बंटी तनवल, रणजीत सिंह पटियाल, पुरूषोत्तम तनवल उपस्थित हुए। इस मौके पर स्कूल के 33 छात्रों को स्मार्ट फोन बांटे गए। प्रिसिपल अरुणा कुमारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। भानू प्रताप सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार शिक्षा के सत्र को ऊपर उठाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। स्मार्ट फोन छात्रों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक आवश्यकता बन चुका है, जिसके माध्यम से छात्र कोरोना काल के दौरान भी अपनी शिक्षा को जारी रख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी