22 नए कोरोना मामले ओर आए सामने, एक कालेज को बनाया माइक्रो कंटेनमेंट जोन

जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 09:43 PM (IST) Updated:Sun, 28 Mar 2021 09:43 PM (IST)
22 नए कोरोना मामले ओर आए सामने, एक कालेज को बनाया माइक्रो कंटेनमेंट जोन
22 नए कोरोना मामले ओर आए सामने, एक कालेज को बनाया माइक्रो कंटेनमेंट जोन

संवाद सहयोगी, पठानकोट : जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को भी 22 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिन्हें विभाग ने आइसोलेट करना शुरू कर दिया गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। दूसरी ओर 27 कोरोना पीड़ित ओर स्वस्थ हुए हैं। उधर, बड़ी मात्रा में रविवार को अलग-अलग स्थानों पर लोगों ने टीकाकरण भी करवाया है, लेकिन, कोरोना के बढ़ते मामले एक गंभीर चिता का विषय बनता जा रहा है। ऐसे में लोगों ने ऐहतिहात नहीं बरती तो इसके परिणाम ओर भी घातक साबित हो सकते है।

एक कालेज का बनाया माइक्रो कंटेनमेंट जोन

बीबी रहमती नर्सिंग कालेज के गत दिवस 47 छात्र पाजिटिव पाए गए हैं। हालाकि विभाग द्वारा कालेज को बंद करवा पूरे कालेज में सैनिटाइजर करवा दिया गया है, लेकिन इतनी बड़ी तादाद में एक ही जगह से विद्यार्थियों का पाजिटिव पाए जाने से सेहत विभाग ने इसे माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इसमें 20 बच्चे हास्टल के थे जिन्हें वहीं आइसोलेट किया गया है और बाकी अलग-अलग स्थानों के बताए जा रहे है। अगले आदेशों तक कालेज को बंद कर दिया गया है।

...................

इन स्थानों पर इतने लोगों का हुआ टीकाकरण

सीएचसी घरोटा- 125

सीएचसी नरोट जैमल सिंह- 95

सीएचसी बुंगल बधानी- 173

167 मिल्ट्री अस्पताल- 21

चौहान अस्पताल- 21

बीएचएफ माधोपुर- 20

सीएचसी सुजानपुर- 193

नवचेतन- 21

----------------

78 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में रविवार को 78 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है। नोडल इंचार्ज डा. आंचल शर्मा ने बताया कि रविवार को 78 लोगों को कोरोना वैक्सीन की फ‌र्स्ट डोज लगी है। कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में अब तक 2153 लोग अपनी वैक्सीनेशन करवा चुके हैं, जिन लोगों की वैक्सीनेशन की गई है उनमे ज्यादातर फ्रंट लाइन वर्कर थे। सेंटर में सीनियर सिटीजन, गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, जिसके लिए लोग अपनी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इस मौके सुरेंद्र कुमार, सीमा, योगेश, अक्षय महाजन, रीमा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी