132 कोविड पाजिटिव मिले, चार दिन बाद 150 से नीचे पहुंचा आंकड़ा

सिविल अस्पताल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को शाम तक 1572 सैंपल लिए गए थे। शनिवार को 1161 सैंपलों की रिपोर्ट आई। इनमें से 132 पाजिटिव पाए गए। सेहत विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि फिलहाल 1294 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jan 2022 10:49 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jan 2022 10:49 PM (IST)
132 कोविड पाजिटिव मिले, चार दिन बाद 150 से नीचे पहुंचा आंकड़ा
132 कोविड पाजिटिव मिले, चार दिन बाद 150 से नीचे पहुंचा आंकड़ा

जागरण संवाददाता, पठानकोट: जिले में शनिवार को कोरोना की रफ्तार बीते चार दिनों के मुकाबले कुछ कम रही। शनिवार को जिले में 132 कोविड पाजिटिव केस मिले। राहत भरी बात रही कि शनिवार को 217 लोगों के कोविड से स्वस्थ होने की सूचना है। इसके बावजूद फिलहाल जिले में कोरोना संक्रमण फैलने से हालात गंभीर बने हुए हैं। 132 नए कोविड पीड़ित मिलने से जिले में अब एक्टिव कोविड पीड़ितों का आंकड़ा कम होकर 1489 हो गया है। जिले में अब तक 439 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है।

सिविल अस्पताल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को शाम तक 1572 सैंपल लिए गए थे। शनिवार को 1161 सैंपलों की रिपोर्ट आई। इनमें से 132 पाजिटिव पाए गए। सेहत विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि फिलहाल 1294 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है।

बताया गया है कि शनिवार को आरटीपीसीआर के कुल 688 सैंपलों की रिपोर्ट में से 97 पाजिटिव आए जबकि रैपिड एंटीजन टेस्ट के 474 सैंपलों में से 28 सैंपल पाजिटिव पाए गए।

सिविल अस्पताल प्रशासन के मुताबिक शनिवार तक 1123 कोविड पीड़ित होम आइसोलेशन में हैं जबकि अभी भी सेहत विभाग की ओर से 203 कोविड पीड़ितों की ट्रेसिग की जा रही है। सिविल अस्पताल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में लेवल टू के छह, सैन्य अस्पताल में 112, पठानकोट के निजी अस्पतालों में 23 जबकि जिले के बाहर स्थित अस्पतालों में 16 कोविड पीड़ितों का उपचार चल रहा है। इसके अलावा लेवल थ्री के दो कोविड पीड़ित जिले से बाहर सरकारी अस्पतालों में जबकि चार जिले के बाहर निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। कंटेंनमेंट अथवा माइक्रोकंटेनमेंट जोन में संक्रमित लोग:

लमिनी में 11, इंदिरा कालोनी में 13, हंडय्आई एजेंसी के 14, एचआरएस आफिस मलिकपुर के 15, शांत विहार में 7, अबरोल नगर में 8, सुंदर नगर में 7, भदरौया में 8, जोधामल कालोनी में 8, पुलिस लाइन ढांगू रोड में 67, नैकसा शोरूम के 13, मारुति बाडी शाप के 10, मनवाल वेटरनरी अस्पताल के 28, महिद्रा एजेंसी में 8, सरना से 12, शेखा मोहल्ला और कश्मीरी मोहल्ला सुजानपुर से 9-9 पाजिटिव केस मिले हैं।

4578 लोगों ने करवाया टीकाकरण

सिविल अस्पताल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि शनिवार को 4578 लोगों की वैक्सीनेशन हुई। इनमें 331 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई। इनमें 36 हेल्थ वर्कर, 291 फ्रंट लाइन वर्कर और चार 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग शामिल हैं। वहीं, शनिवार को 15 से 18 वर्ष तक के 881 किशोरों की भी वैक्सीनेशन हुई। बता दें कि अब तक कुल 16483 किशोरों को कोविड की पहली वैक्सीन लगाई गई है। इसके अलावा शनिवार को अन्य आयु वर्ग के 1585 लोगों को वैक्सीनेशन की पहली डोज जबकि 2662 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाई गई।

chat bot
आपका साथी