चुनाव में जाति व धर्म से उठकर करें मतदान

जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर के निर्देशों पर डा. बलजिर सिंह ने जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 03:27 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 05:56 PM (IST)
चुनाव में जाति व धर्म से उठकर करें मतदान
चुनाव में जाति व धर्म से उठकर करें मतदान

जागरण संवाददाता, नवांशहर : जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर के निर्देशों पर डा. बलजिदर सिंह ढिल्लों मतदाता रजिस्ट्रेशन अफसर नवांशहर के नेतृत्व में कार्यालय जिला शिक्षा अफसर (सेकेंडरी और एलीमेंट्री) में वोटर जागरूकता कैंप लगाया गया। इस टीम में लेक्चरर सुरजीत मझूर नोडल अफसर स्वीप टीम और जगत राम समूह शिक्षा और सूचना अफसर ने मौके पर मौजूद वोटरों को संबोधित करते हुए कहा कि हर वोटर अपनी वोट के महत्व के प्रति जागरूक होकर मतदान करे। विधानसभा मतदान 2022 के दौरान हर वोटर पार्टी, धर्म और जाति से ऊपर उठ कर अपनी वोट डाले, जिससे सही अक्स वाले उम्मीदवार राजनीति में प्रवेश कर सकें और प्रदेश और देश की खुशहाली के लिए योगदान डालें। टीम की तरफ से बताया गया कि हर वोटर अपनी वोट जरूर डाले। यह वोट किसी प्रकार के लालच से और डर से रहित हो। लोकतंत्र में वोट का अधिकार निजी स्वतंत्रता का अधिकार है और इसको मतदान कहा गया है। इस तरह करने के साथ पारदर्शी राजनीति अस्तित्व में आएगी और लोगों को अपनी मर्जी का राज प्रबंध मिल सकेगा। ईवीएम मशीन के भरोसे योग्यता के बारे में बोलते हुए कहा कि यह मशीनें सही काम करती हैं। इनमें वोटों की किसी प्रकार की हेराफेरी नहीं हो सकती। उपस्थित वोटरों को ईवीएम और वीवीपैट वोट डालकर कर मशीनों के भरोसे की योग्यता के बारे में बताया गया।

इस मौके पर उप जिला अफसर अमरीक सिंह, नायब हरजिदर सिंह, सुपरिटेंडेंट हरजिदर सिंह गुल्लपुर, देसराज, जतिदर सिंह भंगू, बलवंत सिंह, सुखप्रीत सिंह, राकेश, दीपक और चरनजीत और दोनों दफ्तरों का स्टाफ मौजूद था।

chat bot
आपका साथी