स्कूलों को स्मार्ट बनाने में गांव के लोग कर रहे सहयोग

सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाने में गांव के लोगों में भी काफी उत्साह है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 05:16 PM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 05:16 PM (IST)
स्कूलों को स्मार्ट बनाने में गांव के लोग कर रहे सहयोग
स्कूलों को स्मार्ट बनाने में गांव के लोग कर रहे सहयोग

जेएनएन, नवांशहर : सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाने में गांव के लोगों में भी काफी उत्साह है। शिक्षा विभाग ने शिक्षा सुधार मुहिम के तहत स्कूल अध्यापकों व लोगों के सहयोग से अभियान शुरू की है। इस संबंध में गांव बुर्ज टहिल दास के सरकारी मिडल स्कूल में बैठक की गई जिसमें गांव के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला स्मार्ट स्कूल को-आर्डीनेटर प्रिसिपल रजनीश कुमार, जिला शिक्षा सुधार टीम के सदस्यों ने स्कूलों की बुनियादी सुविधा के विकास व ई-कंटेंट द्वारा अलग-अलग विषयों की पढ़ाई व अंग्रेजी भाषा की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने अंग्रेजी में किए जा रहे संवाद और पेशकारी के संबंध वीडियो गांव वासियों को दिखाकर प्रेरित किया। उन्होंने स्मार्ट स्कूल बनने में सहयोग देने व अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिल करवाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। गांव की पंचायत, पंचायत सदस्य और एनआरआइ ने भरोसा दिलाया कि स्कूल को स्मार्ट बनाने में योगदान दिया जाएगा। सरकारी स्कूलों को बुनियादी सुविधा के विकास और शिक्षा में गुणात्मक सुधार के मकसद से जिला शिक्षा अधिकारी हरचरण सिंह, जिला स्मार्ट स्कूल के को-आर्डीनेटर प्रिसिपल रजनीश कुमार, जिला शिक्षा सुधार टीम, अलग-अलग विषयों के जिला और ब्लॉक को-आर्डिनेटरों ने विशेष बैठक आयोजित करके अध्यापकों, पंचायतों, एनआरआइ, समाज सेवी संस्थाओं और दानी सज्जनों को प्रेरित कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य अध्यापक संतोख लाल, स्कूल इंचार्ज गुरबख्श कौर, सरपंच सुरिदर कौर, पूर्व सरपंच कुलविदर सिंह, पंचायत सदस्य हरभजन सिंह, निरंजन सिंह, एनआरआई जैमल सिंह, वचित्र सिंह, राकेश कुमार, परमजीत, हरजिदर जीत कौर, नीरज, अमरजीत, अजमेर सिंह, परमजीत कौर, मनजीत कौर आदि बड़ी संख्या में विद्यार्थी व गांव वासी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी