मेडिकल नशे के साथ दो युवा गिरफ्तार

संवाद सूत्र, बलाचौर: बलाचौर पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब दो युवकों को बड़ी मात्रा में मे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Feb 2019 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 03 Feb 2019 10:57 PM (IST)
मेडिकल नशे के साथ दो युवा गिरफ्तार
मेडिकल नशे के साथ दो युवा गिरफ्तार

संवाद सूत्र, बलाचौर: बलाचौर पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब दो युवकों को बड़ी मात्रा में मेडिकल नशे के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए दोनों आरोपित काफी समय से इलाके में मेडिकल नशा बेचने के लिए चर्चा का विषय बने रहते था। कई बार पुलिस द्वारा छापा मारा गया, लेकिन सबूत न न मिलने के कारण इन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका। पकड़े गए युवा एक राजनीतिक नेता के रिश्तेदार बताए जाते हैं जो फिलहाल बाहर रहते हैं।

एसएचओ बलाचौर थाना सिटी इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि शनिवार को पुलिस पार्टी जिसकी अगवाई ऐसे ही ब¨लदर कुमार कर रहे थे द्वारा टी प्वाइंट मेहंदीपुर मेन हाईवे के पास दो व्यक्तियों पर शक हुआ की उनके पास कोई चीज है जिस के संबंध में उन्होंने दोनों युवाओं को पूछताछ के लिए रोका एक व्यक्ति सरदार तथा दूसरा मोना था जब उनके हाथ में पकड़े लिफाफे की तलाशी डीएसपी हेड क्वार्टर कैलाश चंद्र की निगरानी में की गई तो उनके पास 24 पत्ते गोलियां अल्प्राजोलम, 12 पत्ते गोलियां मार्का ट्रामाडोल. 10 शीशियां, 10 इंजेक्शन बिना लेबल के बरामद हुए। तीन पत्ते बुप्रोनदीफेन, सात पत्ते मार्का अलीवाम 7 पत्ते अलप्रेसट बरामद हुआ।

उन्होंने कहा कि जितेंद्र ¨सह उर्फ हैप्पी तथा नरेंद्र कुमार उर्फ बॉबी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत 22/61/85 मामला दर्ज किया गया तथा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मौके पर एसआइ सतनाम ¨सह, बल¨वदर ¨सह, हेड कांस्टेबल अनीश कुमार, कांस्टेबल राहुल चौधरी आदि हाजिर थे।

नशा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी: एसएचओ

इस मौके पर एसएचओ बलाचौर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने कहा कि आने वाले समय पर नशा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी तरह भी नशा बेचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर उनके पास नशा बेचने वालों के कोई जानकारी है तो वह उनके साथ सांझा करें। बिना उनका नाम आगे लेकर आकर नशा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी