सरकारी स्कूलों में दाखिले के प्रचार के लिए दो टेंपो रवाना

नवांशहर डीईओ सेकेंडरी जगजीत सिंह व डिप्टी डीईओ अमरीक सिंह ने सरकारी हाई स्कूल गुणाचौर में ब्लाक बंगा व मुकंदपुर में सरकारी स्कूलों में दाखिले के प्रचार के लिए दो टेंपो को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 11:18 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 11:18 PM (IST)
सरकारी स्कूलों में दाखिले के प्रचार के लिए दो टेंपो रवाना
सरकारी स्कूलों में दाखिले के प्रचार के लिए दो टेंपो रवाना

जागरण संवाददाता, नवांशहर

डीईओ सेकेंडरी जगजीत सिंह व डिप्टी डीईओ अमरीक सिंह ने सरकारी हाई स्कूल गुणाचौर में ब्लाक बंगा व मुकंदपुर में सरकारी स्कूलों में दाखिले के प्रचार के लिए दो टेंपो को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

इस मौके पर डीईओ व डिप्टी डीईओ व वरिदर बंगा जिला को-आर्डिनेटर ने बताया कि सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने के लिए अभिभावकों में भारी उत्साह है। अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों से हटा कर सरकारी स्कूलों में दाखिल करवा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसके पीछे सबसे बड़ा कारण सरकारी स्कूलों की बदली हुई नुहार है। सरकारी स्कूल अब समय के साथी बन चुके हैं। सरकारी स्कूलों में प्रोजेक्टर, ऐजूसेट लैब, कंप्यूटर लैब और अति आधुनिक तकनीकों के साथ बच्चों को पढ़ाई करवाई जा रही है।

इस मौके पर प्रिंसिपल अमनप्रीत सिंह, प्रिंसिपल सुखविदर कुमार, प्रिसिपल सुरिदर कुमार अग्निहोत्री, प्रिसिपल अमरजीत खटकड़, प्रिसिपल संदीप वर्मा, प्रिसिपल नरिदरपाल सिंह, प्रिसिपल तजिदर शर्मा, निर्मल नवांगराई, विनय कुमार शर्मा, प्रिसिपल जगतार सिंह, वरिदर बंगा जिला को-आर्डिनेटर, हरदीप राय पराशर, मास्टर अजीत सिंह, गुरमीत सिंह नंबरदार, बिमल कुमार, इकबाल सिंह, सुरजीत सिंह गोबिदपुर, सुखबीर सिंह, सुरजीत लाल, अमरप्रीत सिंह, मक्खन लाल आदि उपस्थित थे।

------------

पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब के तहत दिया प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, नवांशहर

पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब (सेकेंडरी) के तहत अध्यापकों के लिए जिला एसबीएस नगर का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला मेंटर कंप्यूटर यूनस खोखर द्वारा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्कूल नवांशहर किया गया। इस दौरान स्मार्ट क्लासरूम, प्रोजेक्टर, टेबलेट्स, क्लासरूम साफ्टवेयर, मैक ऐड्रेस फाइंड करना आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर जिला को-आर्डिनेटर डीएम वरिदर बंगा, डीएम जतिदर कुमार डीएम नरेश कुमार सहित समूह बीएम उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी