217 मरीजों की आंखों की जांच की, 69 को लगाए चश्मे

गांव टकारला के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल में फार्टीज ग्रुप मोहाली फाउंडेशन ने दो दिवसीय आंखों का चेकअप कैंप लगाया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Dec 2019 10:40 PM (IST) Updated:Sat, 21 Dec 2019 06:07 AM (IST)
217 मरीजों की आंखों की जांच की, 69 को लगाए चश्मे
217 मरीजों की आंखों की जांच की, 69 को लगाए चश्मे

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : गांव टकारला के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल में फार्टीज ग्रुप मोहाली फाउंडेशन ने दो दिवसीय आंखों का चेकअप कैंप लगाया जिसका उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी हरचरण सिंह ने किया। उनके साथ ग्रुप के एनसीआर के मुख्य चौधरी नवीन भाटिया ने भी शिरकत की। जिला शिक्षा अधिकारी हरचरण सिंह ने कहा कि आंखों के बिना जीवन का हर प्रकार से आनंद अधूरा है। नवीन भाटिया व स्मार्ट स्कूल की जिला कमेटी सदस्य चौधरी रविदर कसाणा ने बताया कि इस कैंप में 217 मरीजों की जांच की गई। जिसमें 69 मरीजों को चैक करके समय पर ही चश्मे लगाए गए। उनमें से 101 मरीजों की बुकिग की गई, उनको चश्मे तैयार करके भेजे जाएंगे। बाकी 140 मरीज ऐसे हैं जिनको पहली बार चश्मे प्रयोग करने होंगे। ख्वाहिश सेवा सोसायटी के चेयरमैन चौधरी अशोक कुमार, नवनीत कौर सरपंच, तरसेम लाल सरपंच, मास्टर बलविदर सिंह विर्क, ठेकेदार सुरिदंर छिदी ने नवीन भाटिया व फार्टीज फाउंडेशन ग्रुप का सभी ने संयुक्त रूप में धन्यवाद किया। स्कूल स्टाफ की और से सभी को यादगारी चिन्ह भेंट किए गए। इस अवसर पर पूर्व सरपंच भजन लाल, चरणजीत कौर, सरोज बाला, तिलक राज चेची, मनजीत सियाण, वासदेव पंच, जीत राम नंबरदार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी