बुजुर्गो की जरूरत का ध्यान रखें घर के सदस्य

नेशनल प्रोग्राम फॉर हेल्थ केयर ऑफ एल्डरली के तहत बुजुर्गो की संभाल के लिए मेडिकल अधिकारियो को दो दिवसीय ट्रेनिग दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:08 AM (IST)
बुजुर्गो की जरूरत का ध्यान रखें घर के सदस्य
बुजुर्गो की जरूरत का ध्यान रखें घर के सदस्य

जेएनएन,नवांशहर : नेशनल प्रोग्राम फॉर हेल्थ केयर ऑफ एल्डरली के तहत बुजुर्गो की संभाल के लिए मेडिकल अधिकारियो को दो दिवसीय ट्रेनिग दी गई। सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित इस ट्रेनिग में जिले की विभिन्न संस्थाओं के मेडिकल अधिकारियों ने भाग लिया। सिविल सर्जन डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद भाटिया ने ने इस अवसर पर संबोधित करते कहा कि बुजुर्ग हमारे समाज के पर्थ प्रदर्शक हैं। बढ़ती उम्र के कारण बुजुर्गो को स्वास्थ्य संबंधी कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। मुख्य तौर पर उन्हें शारीरिक कमजोरी, अकेलापन, डिप्रेशन व कई मानसिक रोग इस अवस्था में हो जाते हैं। डॉक्टर भाटिया ने कहा कि शारीरिक कमजोरी के कारण उन्हें बीमारियां घेर लेती है। उन्होंने कहा कि इस ट्रेनिग का मुख्य उद्देश्य अस्पतालों में आने वाले मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल अधिकारियों को उनकी मानसिक समस्याओं को समझने व बुजुर्गो के साथ अच्छा व्यवहार करने की जानकारी देना है। ट्रेनिग में डॉक्टर सुखविदर सिंह ने बुढ़ापे की देखभाल व उन्हें होने वाली विभिन्न शारीरिक व मानसिक रोगों की पहचान और इलाज के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ज्यादातर बुजुर्ग घर में ही रहना पसंद करते हैं, इसलिए घर के सदस्यों को उनके साथ प्यार और अपनापन दिखाना चाहिए। उनकी जरूरतों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस मौके पर डॉक्टर बलजिदर कुमार, डॉक्टर प्रियंका ने भी बतौर ट्रेनर विभिन्न विषयों के बारे में डाक्टरों को जानकारी दी। मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत स्वास्थ्य विभाग जिले में कार्यक्रम करवाता रहता है। इस मौके पर बलजीत कौर, गीतांजलि सिंह, डॉ रेनू मित्तल, डॉक्टर सोनिया, डॉक्टर मदन लाल, अमित कुमार, डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, डॉक्टर परमजीत लाल, डॉक्टर जसविदर सिंह, दमनप्रीत कौर, डॉक्टर परमजीत सिंह, डॉक्टर जसविदर सिंह, डॉक्टर नवदीप आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी