आज विपक्ष के पास बोलने को कुछ नहीं

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में करीब 20 हजार मतों के अंतर से जीताकर लोगों ने जिस विश्वास और उम्मीद से हमें विधानसभा में भेजा था उसके तहत दिन-रात काम किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 05:05 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 05:05 PM (IST)
आज विपक्ष के पास बोलने को कुछ नहीं
आज विपक्ष के पास बोलने को कुछ नहीं

योगेश मल्होत्रा, बलाचौर :

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में करीब 20 हजार मतों के अंतर से जीताकर लोगों ने जिस विश्वास और उम्मीद से हमें विधानसभा में भेजा था, उसके तहत दिन-रात काम किया जा रहा है। पंजाब के 117 विधानसभा हलकों में सबसे पिछड़ा हुआ हलका माने जाने वाला बलाचौर आज किसी विकसित हलके से कम नहीं है। यह दावा क्षेत्रीय विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर ने दैनिक जागरण से विशेष बातचीत के दौरान किया।

उन्होंने कहा कि जब से पंजाब में कैप्टन अमरिदर सिंह की सरकार आई है और वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल बने हैं तब से पंजाब तरक्की की राह पर चल पड़ा है। उन्होंने कहा कि 2007 से 2017 तक गठबंधन सरकार ने पंजाब को दिवालिया कर दिया था। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह तथा वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल की कड़ी मेहनत और अच्छी सोच ने पंजाब को दोबारा पैरों पर खड़ा कर दिया।

बलाचौर के हर गांव में हो रहा है विकास कार्य

उन्होंने कहा कि 20 साल हलका बलाचौर में स्व. चौधरी नंदलाल ने राज किया। कुछ समय के लिए वह उनके साथ रहे, लेकिन जब उन्हें लगा कि जिस मकसद से लोगों ने उन पर विश्वास जताया था वह उस पर खरा नहीं उतर रहे, उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया। आज बलाचौर के हर गांव में विकास का काम चल रहा है। जिस गठबंधन सरकार तथा विधायक ने कभी शहर की तरफ नहीं देखा। आज शहर में हर जगह काम हो रहा है। लोग जो शहर में रहकर भी गांव से बदतर जिदगी गुजारने के लिए मजबूर थे, उन्हें लग रहा है कि वह किसी अच्छे शहर में रह रहे हैं। जिसके लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह और मनप्रीत सिंह बादल ने उन्हें फंड दिए, जिस कारण यह संभव हो सका। उन्होंने कहा कि 2020 में कोरोना की दस्तक के कारण जहां पूरी दुनिया थम गई, वहीं विकास के काम भी थम गए। लेकिन जो काम रूके हुए थे, अब वह दोबारा शुरू हो गए और जल्द पूरे कर लिए जाएंगे।

लोग विकास चाहते हैं, बातें नहीं

कांग्रेसी नेता मंगूपुर ने कहा कि आज विपक्ष के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है। वह झूठा प्रचार कर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। जबकि उन्हें भी पता है कि हल्का बलाचौर में विकास हुआ है। वह दबी आवाज में तो बात करते हैं, लेकिन खुलकर बोलने से पता नहीं क्यों हिचकते हैं? उन्होंने कहा कि आजकल लोग विकास चाहते हैं न की बातें। जिसके लिए अभी तक जो काम पीछे रह चुके हैं उसे भी जल्द पूरा करने के लिए काम किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी