चोरों ने ताले तोड़कर धार्मिक दरबार से उड़ाई नकदी

संवाद सहयोगी, राहों : सोमवार की रात को चोरों ने राहों-नवांशहर रोड रिजेंसी पार्क के सामने स्थित बाबा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 01:02 AM (IST)
चोरों ने ताले तोड़कर धार्मिक दरबार से उड़ाई नकदी
चोरों ने ताले तोड़कर धार्मिक दरबार से उड़ाई नकदी

संवाद सहयोगी, राहों : सोमवार की रात को चोरों ने राहों-नवांशहर रोड रिजेंसी पार्क के सामने स्थित बाबा राम रतन के दरबार में चोर गोलक के ताले तोड़कर उसमें से करीब चार हजार रुपये लेकर फरार हो गए।

दरबार के सेवादार अरुण भार्गव बब्बू, राजीव पाठक, तिलकराज, योगेश कुमार, डॉ. संजीव कुमार, बलवीर दत्त, मास्टर पप्पू और न¨रदर कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह 6.45 बजे उन्हें डॉ. विशाल नवदीप का फोन आया कि दरबार पर माथा टेकने के लिए आया है। जब वह दरबार की गोलक में रुपये डालने लगा तो देखा कि गोलक के दोनों ताले गायब थे। जब गोलक को खोलकर देखा तो उसमें से सारी नकदी गायब थी। चोरी की सूचना पुलिस थाना राहों को दे दी गई है। जिस पर एएसआइ कर्मजीत ¨सह और हेड कांस्टेबल अमरजीत ¨सह ने दरबार पर आकर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि 15 दिन पहले दरबार से मात्र 50 मीटर दूर स्थित एतिहासिक धार्मिक स्थल डेरा सूरज कुंड में भी चोरों ने चोरी का प्रयास किया था, लेकिन महंत शंभु गिरी और अन्य सेवकों के जाग गए, तब तक चोर सिर्फ एक ताला ही तोड़ पाए थे। लोगों द्वारा शोर मचाने पर चोर वहा ंसे भाग गए थे। लोगों चोरों की घटना को कामान कर दिया था। लेकिन पुलिस अभी तक चोरों का पता नहीं लगा पाई है।

chat bot
आपका साथी