सबसे ज्यादा मतदान हुआ राहों में

राहों नगर कौंसिल राहों की 13 सीटों पर रविवार को चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस दौरान

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 06:28 AM (IST)
सबसे ज्यादा मतदान हुआ राहों में
सबसे ज्यादा मतदान हुआ राहों में

संवाद सहयोगी, राहों

नगर कौंसिल राहों की 13 सीटों पर रविवार को चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस दौरान 80.76 फीसद मतदान हुआ। इस तरह लोगों ने 44 उम्मीदवारों के भविष्य को मतदान कर ईवीएम मशीनों में कैद कर लिया है। 17 फरवरी को नतीजे आने पर पता चलेगा कि लोगों ने किस उम्मीदवार में भरोसा जताया है। बता दें कि जिले की तीन कौंसिलों में हुए मतदान में राहों में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है। नगर कौंसिल बंगा में वार्डवाइज हुआ मतदान

वार्ड मतदान

1 675

2 786

3 530

4 730

5 744

6 746

7 717

8 722

9 571

10 733

11 658

12 672

13 584

-------------

बाक्स

ईवीएम को लेकर की नारेबाजी

राहों सरकारी एलीमेंट्री स्कूल में बनाए गए वार्ड 10, 11 व 12 के मतदान केंद्र में सायं चार बजे मतदान बंद होने के बाद ड्यूटी कर्मचारियों की ओर से उम्मीदवारों व पोलिग एजेंटों को फार्म नंबर 33 बिना दिए बाहर भेज दिया गया और गेट के स्कूल के मुख्य गेट को अंदर से बंद कर दिया गया। इसके बाद लगभग 5:30 बजे तक जब ईवीएम मशीनों को बाहर नहीं लाया गया, तो लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इसका पता चलते ही एसएचओ राहों हरप्रीत सिंह देहल ने मतदान केंद्र के अंदर जाकर सभी उम्मीदवारों को 33 नंबर फार्म दिलवाए और मशीनों को लेकर भारी पुलिस बल के साथ स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया।

-------------

बंगा में नगर कौंसिल चुनाव शांति से संपन्न

संवाद सहयोगी, बंगा

बंगा नगर कौंसिल का चुनाव रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। इस दौरान मतदाता इस चुनाव में पूरी दिलचस्पी और जोश के साथ वोट डालने पहुंचे।

इस दौरान कांता देवी 90 वर्षीय बुजुर्ग लाठी के सहारे स्वयं पैदल चल कर वोट डालने के लिए पहुंची। उनसे पूछा कि किस उम्मीदवार को वोट डालना चाहती हो, तो उन्होंने कहा कि जो हमारे वार्ड का विकास करवाएगा। इस दौरान कई बुजुर्ग व्हीलचेयर पर वोट डालने के लिए पहुंचे। बंगा में 71.45 फीसद मतदान हुआ है।

इस दौरान बंगा के विधायक डा. सुखविदर कुमार सुखी, कांग्रेस के हलका इंचार्ज सतवीर सिंह और आप के जिला प्रधान शिवचरण चेची मतदान को लेकर निगरानी भी कर रहे थे। बंगा में किसी भी वार्ड में कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। बंगा में कांग्रेस, आप और शिअद के बूथों पर रौनक दिखने को मिली, जिससे लगता है कि यहां पर तिकोना मुकाबला होने जा रहा है। किसकी जीत होती है, यह मतगणना के दिन 17 फरवरी को पता चलेगा।

chat bot
आपका साथी