शनिदेव मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़

गांव रत्तेवाल में प्राचीन शनि देव महाराज के मंदिर में ज्येष्ठ शनिवार होने पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Mar 2019 06:50 PM (IST) Updated:Sat, 16 Mar 2019 06:50 PM (IST)
शनिदेव मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़
शनिदेव मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : गांव रत्तेवाल में प्राचीन शनि देव महाराज के मंदिर में ज्येष्ठ शनिवार होने पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। प्राचीन स्थान त्रिवेणी पीपल, नीम, बोहड़ तीनों ही इकट्ठे उनके नीचे बनाए स्थान पर तेल चढ़ाने वालों का दोपहर बाद आना शुरू हो गया। श्रद्धालु हाथों में तेल, फल, फूल, प्रसाद आदि लिए जय शनि देव के जय घोष लगाते हुए आते देखा गया। प्रबंधकों द्वारा लंगर की व्यवस्थाओं ठेकेदार सुभाष भाटिया, लवली भाटिया के परिवार द्वारा की गई। मंदिर में आने वाले हर शनि प्रेमी को लंगर ग्रहण करवाकर भेजा जाता है। इस अवसर पर सुभाष भाटिया, मनोहर लाल बांठ, कृष्ण कुमार सरपंच, लवली भाटिया, मदन लाल भूंबला, राकेश चौधरी, वंत चौधरी, डा. प्रेम खटाणा, गुलशन जोशी, अंकित वर्मा, राघव भारद्वाज, विनोद शर्मा, दविदर आनंद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी