बीएलओ ड्यूटी करने के विरोध में टीचर

वोट बनाने के काम में ड्यूटी लगाने का अध्यापक संघर्ष कमेटी ने विरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 11:01 PM (IST)
बीएलओ ड्यूटी करने के विरोध में टीचर
बीएलओ ड्यूटी करने के विरोध में टीचर

जेएनए, नवांशहर : वोट बनाने के काम में ड्यूटी लगाने का अध्यापक संघर्ष कमेटी ने विरोध किया। संगठन ने कहा है कि शिक्षा सचिव पंजाब और शिक्षा मंत्री ने अध्यापकों को गैर शिक्षण काम लेने से बंद करने संबंधी जारी किए हैं। ऐसे में शिक्षकों का इस प्रकार चुनावी ड्यूटी लगाना ठीक नहीं है। इस संबंध में कुलदीप दौड़का की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने डीसी को पत्र का हवाला देते हुए कहा कि विभाग ने अध्यापकों को गैर शिक्षण कामों पर बिल्कुल पाबंदी लगा दी गई है, लेकिन इसके बावजूद अध्यापकों को बीएलओ ड्यूटी करने के लिए जिला शिक्षा अफसर पर जोर डाला जा रहा है। इस कारण अध्यापक वर्ग बहुत परेशानी से गुजर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने डीसी से मांग की है कि अध्यापकों को बीएलओ का काम भी न करवाया जाए। डीसी ने इस संबंधी प्रतिनिधिमंडल के साथ बुधवार को 12 बजे बैठक तय की है। इस प्रतिनिधि मंडल में करनैल सिंह, अजय चाहड़ मजारा, गुरदियाल, बलजीत सिंह, बलजिद्र सिंह, गुरदीश, देसराज, किरपाल कौर, मनजीत कौर, गुरदीप कर, गगनदीप कौर, निर्मल राम, सुख चंद, बलवीर चंदे आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी