अध्यापक को पंचायत ने किया सम्मानित

पिछले काफी समय से मिडल स्कूल जडीं में अपनी सेवाएं दे रहे अध्यापक अश्विनी कुमार बागढी का गहूण स्कूल में तबादला कर दिया गया है। अश्विनी कुमार की स्कूल के प्रति जिम्मेदारी और बचों के प्रति प्यार को देखते हुए सरपंच चौधरी ओम प्रकाश की अगुआई में नगर निवासियों मिडल और प्राइमरी स्कूल के स्टाफ व ग्राम पंचायत ने स्कूल में उन्हें सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 05:02 PM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 05:02 PM (IST)
अध्यापक को पंचायत ने किया सम्मानित
अध्यापक को पंचायत ने किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : पिछले काफी समय से मिडल स्कूल जडीं में अपनी सेवाएं दे रहे अध्यापक अश्विनी कुमार बागढी का गहूण स्कूल में तबादला कर दिया गया है। अश्विनी कुमार की स्कूल के प्रति जिम्मेदारी और बच्चों के प्रति प्यार को देखते हुए सरपंच चौधरी ओम प्रकाश की अगुआई में नगर निवासियों, मिडल और प्राइमरी स्कूल के स्टाफ व ग्राम पंचायत ने स्कूल में उन्हें सम्मानित किया। अश्विनी कुमार को यादगारी चिन्ह भेंट करते हुए जडीं के सरपंच चौधरी ओमप्रकाश ने कहा कि अश्विनी कुमार बागढी का हमारे नगर के बच्चों के साथ एक परिवारिक रिश्ता बना हुआ था। कामरेड निर्मल सिंह जडीं ने कहा कि अश्विनी कुमार ने गरीब बच्चों को कभी प्राइवेट स्कूल की याद नहीं आने दी। इस अवसर पर अश्विनी कुमार के लिए एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया। अश्विनी कुमार द्वारा गांव की पंचायत, सभी नगर निवासियों एवं स्कूल स्टाफ का धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर मैडम गुंजन भल्ला, मैडम अनुराधा, अध्यापक विपिन कुमार, धर्मपाल, सरवन कुमार, ओम प्रकाश, कर्मचंद, प्यारा सिंह, सुभाष नंबरदार, गुरमीत ठेकेदार एवं बलवंत राय आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी