अबेकस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने हासिल की बढि़या पोजीशन

डेरिक इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने मेडल प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Dec 2019 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 11:06 PM (IST)
अबेकस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने हासिल की बढि़या पोजीशन
अबेकस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने हासिल की बढि़या पोजीशन

संवाद सूत्र, बंगा : लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 12वीं स्टेट स्तरीय अबेकस एंड वैदिक मैथ्स प्रतियोगिता में डेरिक इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने मेडल प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के कुल 34 बच्चों ने भाग लिया, जिनमें से नौ विद्यार्थियों ने पहला और नौ विद्यार्थियों ने दूसरा तथा सात विद्यार्थियों ने तीसरा स्थान प्राप्त करके स्कूल का नाम रोशन किया है। इसके अलावा छह विद्यार्थियों ने प्रशंसा पुरस्कार हासिल किया है।

इस दौरान स्कूल की प्रिंसिपल नीना भारद्वाज ने कहा कि यह उनके लिए बड़ी खुशी व गर्व की बात है कि उनके स्कूल के विद्यार्थियों ने राज्य स्तर पर स्कूल का नाम रोशन किया है। प्रिसिपल ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि वह भविष्य में भी ऐसे ही बेहतरीन प्रयासों से उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रहें। आखिर में उन्होंने बच्चों को पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी