नए सत्र की शुरुआत के लिए करवाया स्कूल में श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ

केसी पब्लिक स्कूल ने 22वें सेशन का शुभारंभ व सेक्रेड स्टेनफोर्ड स्कूल ने अपने सेशन की शुरुआत संयुक्त रूप से केसी स्कूल में श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ से की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 03:49 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 03:49 PM (IST)
नए सत्र की शुरुआत के लिए करवाया स्कूल में श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ
नए सत्र की शुरुआत के लिए करवाया स्कूल में श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ

जागरण संवाददाता, नवांशहर : केसी पब्लिक स्कूल ने 22वें सेशन का शुभारंभ व सेक्रेड स्टेनफोर्ड स्कूल ने अपने सेशन की शुरुआत संयुक्त रूप से केसी स्कूल में श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ से की। इसमें स्कूल कैंपस डायरेक्टर के गणेशन, कालेज कैंपस डायरेक्टर डा. पीके जंजुआ, केसी रजिस्ट्रार आरके मूम, स्कूल की डे बोर्डिग स्कूल डीन रुचिका, मैनेजर आशु विशेष तौर पर मौजूद हुए। उनके साथ ही यूपी (पीसीएस) की परीक्षा में पहला रैंक (पोस्ट डिप्टी कलेक्टर) पाने वाली केसी स्कूल की पूर्व छात्रा संचिता को भी सिरोपा डाल कर मुख्य मेहमान के रूप में सम्मानित किया गया। चंडीगढ़ रोड के गुरुद्वारा साहिब श्री अंगद देव नगर के भाई मनजीत सिंह ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में सुशोभित श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ करवाया। इसके बाद उन्होंने सभी को अरदास का महत्व बताते हुए दोनों स्कूलो के नए 2021-22 सेशन की शुरुआत की। उन्होंने केसी ग्रुप को दिन प्रतिदिन तरक्की करने की अरदास की। अरदास के बाद चौपाई साहिब जी का पाठ किया तथा सतनाम वाहेगुरु जी का जाप भी करवाया। समारोह में यूपी (पीसीएस) की परीक्षा में पहला रैंक पाने वाली केसी स्कूल की पूर्व छात्रा संचिता, उनकी बड़ी बहन परफैक्ट स्माइल डेंटल की संचालिका डा. निवेदिता (केसी पूर्व छात्रा), एडवोकेट निर्मल (पूर्व छात्र) भी शामिल हुए। संचिता ने बताया कि केसी स्कूल के दिए ज्ञान से ही आज वह यूपी (पीसीएस) की परीक्षा में यह स्थान पा सकी है। मौके पर प्रोग्राम को-आर्डीनेटर संदीप वालिया, हेडमिस्ट्रेस तरुणा बजाज, राजवीर, जसकरण, रमन, सेक्रेड स्टेनफोर्ड स्कूल की हेडमिस्ट्रेस हरजीत, अमनजोत, हेमा, पूजा व विपन कुमार आदि के साथ स्कूल स्टाफ हाजिर रहा।

chat bot
आपका साथी