रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगी स्टेट लॉ यूनिवर्सिटी : डीसी

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने पंजाब सरकार की पहली लॉ यूनिवर्सिटी स्थापित करने का वायदा पूरा करते हुए शुक्रवार को श्री गुरु ते़ग बहादुर स्टेट लॉ यूनिवर्सिटी तरनतारन का नींव पत्थर रखा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 07:55 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 07:55 PM (IST)
रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगी स्टेट लॉ यूनिवर्सिटी : डीसी
रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगी स्टेट लॉ यूनिवर्सिटी : डीसी

जागरण संवाददाता, नवांशहर

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने पंजाब सरकार की पहली लॉ यूनिवर्सिटी स्थापित करने का वायदा पूरा करते हुए शुक्रवार को श्री गुरु ते़ग बहादुर स्टेट लॉ यूनिवर्सिटी तरनतारन का नींव पत्थर रखा। उन्होंने श्री गुरु ते़ग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित सोने और चांदी के सिक्के भी जारी किए, जो कि पंजाब सरकार के देश के अलग -अलग प्रदेशों में स्थित फूलकारी स्टोर पर उपलब्ध होंगे।

शहीद भगत सिंह नगर जिले में करीब 50 स्थानों को नींव पत्थर रखने संबंधी वर्चुअल समागम के साथ आनलाइन जोड़ा गया, जहां संबंधित इलाकों के गणमान्य के अलावा अधिकारी और अध्यापक शामिल हुए। जिला प्रशासनिक काप्लेक्स में डिप्टी कमिश्नर डा. शेना अग्रवाल ने दूसरे अधिकारियों समेत इस समारोह में वर्चुअल तौर पर शिरकत की। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ते़ग बहादुर स्टेट लॉ यूनिवर्सिटी प्रदेश के नौजवानों को रोजगार प्रमुख पेशेवर शिक्षा प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगी।

उन्होंने बताया कि मौजूदा अकादमिक सत्र 2021 -22 से कार्यशील होने वाली इस यूनिवर्सिटी में लॉ पाठ्यक्रमों के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से प्रदेश स्तरीय केंद्रीकृत दा़िखला प्रक्रिया गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर को अलाट की गई है और दाखिला प्रक्रिया जारी है। उन्होंने बताया कि इस यूनिवर्सिटी में एलएलबी (तीन वर्षीय पाठ्यक्रम), बीए एलएलबी (पांच वर्षीय इंटेग्रेटिड पाठ्यक्रम), बीबीएएलएलबी (पांच वर्षीय पाठ्यक्रम) और बी-काम एलएलबी (पांच वर्षीय इंटेग्रेटिड पाठ्यक्रम) करवाए जाएंगे। इस मौके पर एडीसी विकास हरबीर सिंह, एडीसी (ज.) जसबीर सिंह, एसडीएम नवांशहर जगदीश सिंह जौहल, जिला लोक संपर्क अधिकारी हरदेव सिंह आसी और कई अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार की तरफ से यह तीसरी प्रदेश स्तरीय यूनिवर्सिटी स्थापित की गई है। इससे पहले दो नई यूनिवर्सिटियां श्री गुरु नानक देव ओपन स्टेट यूनिवर्सिटी और स्पो‌र्ट्स यूनिवर्सिटी पटियाला में स्थापित करने के अलावा 18 डिग्री कालेज भी स्थापित किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी