दुकानदारों ने पानी की लीकेज को बंद कराने की मांग उठाई

मुकंदपुर रोड बंगा में नगर कौंसिल कार्यालय से कुछ मीटर दूरी पर पिछले कई महीनों से हो रही पीने वाले पानी की लीकेज को बंद करवाने के लिए दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 06:29 PM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 06:29 PM (IST)
दुकानदारों ने पानी की लीकेज को बंद कराने की मांग उठाई
दुकानदारों ने पानी की लीकेज को बंद कराने की मांग उठाई

जेएनएन, बंगा : मुकंदपुर रोड बंगा में नगर कौंसिल कार्यालय से कुछ मीटर दूरी पर पिछले कई महीनों से हो रही पीने वाले पानी की लीकेज को बंद करवाने के लिए दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की। उन्होंने कहा कि वे पिछले कई महीनों से हो रही लीकेज की शिकायत नगर कौंसिल बंगा के साथ-साथ जल सप्लाई और सीवरेज बोर्ड विभाग में कर चुके हैं, लेकिन श्किायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। लीकेज के साथ जहां पानी की सप्लाई गंदी हो रही है, वहां पर पीने वाले पानी दूषित हो रहा है, वहीं, रोड पर चलने वाले ट्रैफिक के साथ लीकेज के पानी के छींटे अकसर ही दुकानदारों के साथ-साथ दो पहिया वाहनों चालकों और राहगीरों के कपड़े खराब करता है। वहीं, लड़ाई का कारण भी बनता है। लीकेज के कारण सड़क के बीच पड़े गड्ढे में अकसर ही दो पहिया वाहन चालक गिरते नजर आते हैं। लीकेज के बारे में वह बंगा के विधायक डा. सुखविदर कुमार सुक्खी के साथ-साथ पूर्व विधायक त्रलोचन सिंह सूंढ को भी बता चुके हैं, लेकिन कई महीनों से का समय बीतने के बाद भी लीकेज बंद नहीं हुई। दुकानदारों ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए लीकेज को तुरंत बंद करने की मांग की।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी