बेटियों को आगे बढ़ने के लिए दहेज की बजाय दें बेहतर शिक्षा

अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर नवांशहर में डॉ. इंदु कटारिया की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता सेमिनार लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 05:21 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 05:21 PM (IST)
बेटियों को आगे बढ़ने के लिए दहेज की बजाय दें बेहतर शिक्षा
बेटियों को आगे बढ़ने के लिए दहेज की बजाय दें बेहतर शिक्षा

जेएनएन, नवांशहर : अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर नवांशहर में डॉ. इंदु कटारिया की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता सेमिनार लगाया गया। इस दौरान लिग अनुपात में समानता लाने की जानकारी दी गई। कार्यक्र में मौजूद गर्भवती और दूध पिलाने वाली माताओं का टीकाकरण किया गया। ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेटर तरसेम लाल ने इस अवसर पर बेटियों के महत्व के बारे में बताया। तरसेम लाल के अनुसार डॉ. इंदु कटारिया, डॉ. सोनिया, ज्योति, कमलदीप सिंह, सतविदरपाल कौर द्वारा वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य मकसद लिगानुपात को खत्म कर लड़कियों के अस्तित्व को बचाना है और लड़के और लड़कियों के अनुपात में समानता लाना है। तरसेम लाल ने कहा कि लड़कियों की शादी के समय उन्हें दहेज की बजाय बेहतर शिक्षा प्रदान आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए। एक पढ़ी-लिखी बच्ची ही समाज को सुधारने में अपना अहम योगदान दे सकती है। डॉ. इंदु कटारिया ने बताया कि प्रत्येक लड़की को जन्म लेने और जीवित रहने का पूरा अधिकार है। इसके तहत लड़कियों को बिना किसी भेदभाव के पोषण और परिवार से भरपूर प्यार का अधिकार, घर में और घर के बाहर सुरक्षा का अधिकार, मनोरंजन और खेलने का अधिकार, अपने भीतर की भावनाओं को प्रकट करने का अधिकारों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर मनप्रीत कौर और सोनिया ने गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं का टीकाकरण किया।

chat bot
आपका साथी