प्रबंधक दुविधा में, बंगा में आज से नहीं खुलेंगे स्कूल

प्रदेश सरकार ने बेशक आज से स्कूलों को खोलने के लिए हिदायतें जारी कर दी है लेकिन स्कूल प्रबंधक अभी भी दुविधा में हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 05:38 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 05:38 PM (IST)
प्रबंधक दुविधा में, बंगा में आज से नहीं खुलेंगे स्कूल
प्रबंधक दुविधा में, बंगा में आज से नहीं खुलेंगे स्कूल

चमन लाल, बंगा : प्रदेश सरकार ने बेशक आज से स्कूलों को खोलने के लिए हिदायतें जारी कर दी है लेकिन स्कूल प्रबंधक अभी भी दुविधा में हैं। बंगा में आज स्कूल खुलने के कोई आसार नहीं है और स्कूलों में ताले लगे हुए है।

प्रबंधकों का कहना है कि पंजाब सरकार द्वारा स्पष्ट हिदायतें नहीं दी गई है जिसके चलते स्कूल नहीं खोले जा रहे।

बंगा में दो सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल है। बाबा गोला सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी बंगा में ताला लगा हुआ था। वहीं, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बंगा में स्कूल को स्मार्ट बनाने के लिए स्कूल प्रिंसिपल की जिला शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार के साथ मीटिंग चल रही थी।

इस दौरान स्कूल प्रिंसिपल संदीप वर्मा ने कहा कि सरकार ने जो फैसला होगा, उसको लागू किया जाएगा। छात्रों को स्कूल बुलाने की कोई भी हिदायत अभी तक नहीं मिली है। विद्यार्थियों को बुलाने से पहले उनके माता-पिता की सहमति का घोषणा पत्र लेंगे। उसके बाद ही छात्रों की पढ़ाई करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधक कोई रिस्क नहीं लेना चाहते है। एक क्लास में बीस छात्रों के बैठने का काम पूरा कर लिया गया है लेकिन सरकार के निर्देशों के बाद ही स्कूलों को खोला जाएगा।

chat bot
आपका साथी