बीएससी पहले और दूसरे वर्ष का परिणाम शत-प्रतिशत

गुरसेवा सोसायटी फॉर एजुकेशनल हेल्थ एंड वेलफेयर एक्टिविटीज के तहत चल रही शिक्षक संस्था गुरसेवा कॉलेज ऑफ नर्सिग पनाम का बीएससी नर्सिग के दूसरे और पहले वर्ष का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 05:58 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:13 AM (IST)
बीएससी पहले और दूसरे वर्ष का परिणाम शत-प्रतिशत
बीएससी पहले और दूसरे वर्ष का परिणाम शत-प्रतिशत

संवाद सूत्र, मजारी : गुरसेवा सोसायटी फॉर एजुकेशनल हेल्थ एंड वेलफेयर एक्टिविटीज के तहत चल रही शिक्षक संस्था गुरसेवा कॉलेज ऑफ नर्सिग पनाम का बीएससी नर्सिग के दूसरे और पहले वर्ष का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। कॉलेज के प्रिसिपल ने बताया कि सभी छात्राएं अच्छे अंक लेकर पास हुई हैं। पहले वर्ष की लवप्रीत कौर ने 73.44 फीसद से पहला स्थान, रोमन ने 73.33 फीसद से दूसरा स्थान, जैसमीन सैनी और पल्लवी ने 72.11 फीसद से तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह बीएससी नर्सिग के पहले वर्ष के परिणाम में वैशाली ने 73.42 फीसद से पहला स्थान, अंजलि ने 72 फीसद से दूसरा, किरणदीप कौर ने 71.42 फीसद अंक लिए और साथ ही मेडिकल सर्जिकल नर्सिंग -1 में डिस्िक्शन लेते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज के शत-प्रतिशत परिणाम पर खुशी व्यक्त करते हुए सोसायटी के प्रधान डॉ. जंग बहादर सिंह राय और डायरेक्टर बीजी दविदर कौर राय ने छात्राओं के भविष्य की मंगलकामना की और कहा कि यह सब कॉलेज के मेहनती स्टाफ की सख्त मेहनत और छात्राओं का मन लगाकर पढ़ाई करने का ही परिणाम है। डॉक्टर राय ने कहा की क्षेत्र भर में कॉलेज का नाम होना सोसायटी के लिए गर्व की बात है। कोई भी परिणाम हो डिप्लोमा कोर्स, डिग्री कोर्स या फिर टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के हो कॉलेज छात्राओं ने हमेशा ही कॉलेज का नाम रोशन किया है। डॉक्टर राय ने यह भी बताया की कॉलेज में जीएनएम डिप्लोमा कोर्स, एएनएम डिप्लोमा कोर्स और बीएससी नर्सिग डिग्री कोर्स में 31 दिसंबर तक दाखिला ले सकते है।

chat bot
आपका साथी