रयात कॉलेज में रखे 30 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव

रयात कॉलेज क्वारंटाइन सेंटर में तैनात एसएमओ काठगढ़ डॉ. गुरिदरजीत सिंह ने बताया कि 30 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर घर भेज दिया गया ताकि रक्षा बंधन में भाग ले सकें। संवाद सहयोगी काठगढ़ रयात कॉलेज क्वारंटाइन सेंटर में तैनात एसएमओ काठगढ़ डॉ. गुरिद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 06:01 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 06:01 PM (IST)
रयात कॉलेज में रखे 30 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव
रयात कॉलेज में रखे 30 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव

संवाद सहयोगी, काठगढ़ : रयात कॉलेज क्वारंटाइन सेंटर में तैनात एसएमओ काठगढ़ डॉ. गुरिदरजीत सिंह ने बताया कि 30 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर घर भेज दिया गया ताकि रक्षा बंधन में भाग ले सकें। इसके अलावा सेहत विभाग की टीम ने 24 लोगों के सैंपल भी लिए हैं, जो विभाग को भेज दिए हैं। अब सेंटर में अरब देशों से आए 48 लोगों को एकांतवास किया गया है। इन सभी की पहले जांच की गई, फिर रूम में लाया गया और साथ-साथ सैंपल लेकर भेजे जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी