नशा पंजाब की जवानी को कर रहा बर्बाद : एसएचओ

गांव रायपुर में नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jun 2019 11:42 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jun 2019 11:42 PM (IST)
नशा पंजाब की जवानी को कर रहा बर्बाद : एसएचओ
नशा पंजाब की जवानी को कर रहा बर्बाद : एसएचओ

संवाद सहयोगी काठगढ़ : गांव रायपुर में नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी काठगढ़ जसपाल सिंह धालीवाल ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि पंजाब में एंटी ड्रग डे मनाया जा रहा है। इस दिन सभी यह प्रण करें कि हमने नशे के विरुद्ध एकजुट होकर आवाज बुलंद करनी है। नशा पंजाब की जवानी को बर्बाद कर रहा है। नशे से अपने नौजवानों का बचाव करना चाहिए। नशा करने वालों को नशेड़ी मत कहें, बल्कि उन्हें प्यार के साथ समझाएं कि नशा करना ठीक नहीं है। नशा करने वालों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया और कहा गया कि वह किसी तरह नशा करना छोड़ दें। थाना प्रभारी ने कहा कि नशा कैसा भी हो वह चाहे नशीली टीके हो, नशीली गोलियां हो, चिट्टा हो, चूरा पोस्त हो या फिर तंबाकू का सेवन हो सभी सेहत के दुश्मन माने जा रहे हैं। चौकी इंचार्ज संदीप कुमार ने नौजवानों को नशे से दूर रहकर अच्छे काम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पुलिस नशा छोड़ने वालों का हर प्रकार से सहयोग करने को तैयार है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो वह बिना घबराए हमारे साथ संपर्क करें। इस अवसर पर सरपंच बलबीर कौर ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके मौजा सिंह, नसीब चांद आदि के अलावा बुद्धिजीवी महिलाएं भी उपस्थित रही।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी