गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा चंडीगढ़ चौक से प्रभातफरी शुरू

नवांशहर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा चंडीगढ़ चौक नवांशहर से श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित प्रभातफेरी बुधवार से आरंभ की गई है। यह जानकारी गुरुद्वारा साहिब के सचिव सुखविदर सिंह थांदी ने दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 10:29 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 10:29 PM (IST)
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा चंडीगढ़ चौक से प्रभातफरी शुरू
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा चंडीगढ़ चौक से प्रभातफरी शुरू

जागरण संवाददाता, नवांशहर

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा चंडीगढ़ चौक नवांशहर से श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित प्रभातफेरी बुधवार से आरंभ की गई है। यह जानकारी गुरुद्वारा साहिब के सचिव सुखविदर सिंह थांदी ने दी है।

इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब के प्रधान मक्खन सिंह ग्रेवाल ने कहा कि यह प्रभातफेरी 18 जनवरी तक जारी रहेगी। 19 जनवरी को गुरुद्वारा साहिब से दोपहर तीन बजे शाम की फेरी निकाली जाएगी। इसके बाद 20 जनवरी को श्री अखंड पाठ जी के भोग के बाद सुबह और शाम को श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाश पर्व को समर्पित सुंदर दीवानों को गुरुद्वारा साहिब की नवनिर्मित इमारत में सजाया जाएगा। इस अवसर पर रागी, ढाडी, कविश्री और कथावाचक शिरकत करेंगे।

उन्होंने शहर की संगत से सुबह की प्रभातफेरी में शामिल होने और आयोजनों में भाग लेने और सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर मक्खन सिंह ग्रेवाल, तरलोक सिंह सेठी, सुखविदर सिंह थांदी, अमरजीत सिंह खालसा, जसप्रीत सिंह बेदी, हरबिदर सिंह, जसपाल सिंह, गगनदीप सिंह ग्रेवाल, परमजीत सिंह, सोहन सिंह, रणजीत सिंह चावला, जतिदर सिंह, बलबीर कौर, राजविदर कौर, बलविदर कौर, दविदर कौर, अवतार सिंह, ओंकार सिंह, चरणजोत सिंह, हरमनजीत सिंह, अशबीर सिंह, कुलविदर सिंह, मनप्रीत सिंह, दमनप्रीत सिंह, आदि उपस्थित थे।

------------

संत शहंशाह की बरसी श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी

जागरण संवाददाता, नवांशहर

संत शहंशाह कुटिया मुकंदपुर में संत शहंशाह की बरसी समूह संगत, नगर निवासियों और प्रबंधक कमेटी के सहयोग के साथ श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी। इस बारे में कमेटी सदस्यों ने बताया कि नौ जनवरी को इसके उपलक्ष्य में श्री अखंड पाठ शुरू किए जाएंगे। 10 जनवरी को श्री रामायण जी के पाठ शुरू होंगे। इसके बाद विशाल शोभायात्रा 12 बजे निकाली जाएगी। 11 जनवरी को श्री रामायण जी के और श्री अखंड पाठ साहिब के पाठ के भोग के बाद हवन किया जाएगा। इस मौके पर सजाए गए धार्मिक दीवान में संत महापुरुषों की तरफ से संत शहंशाह की जीवनी के बारे में प्रवचन किए जाएंगे। इसके बाद भंडारा अटूट वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर सुभाष सेहली, डा. अशोक चौधरी, राजीव घई, अनमोल घई, आशा घई, मुख्तियार सिंह, हरभजन सिंह, सुरिदर कुमार, जगदीश बखलौर, जसवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी