गली में इंटरलाकिंग टाइलें न लगने से लोग परेशान

बलाचौर एक ओर नगर कौंसिल बलाचौर व हलका विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर शहर में विकास के दावे कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वार्ड 14 और 15 में स्थित एक गली जो नवांशहर मार्ग और गढ़शंकर रोड को आपस में जोड़ती है में काफी समय बीत जाने के बाद भी पूर्ण तरीके से इंटरलाकिंग टाइलें न लगने के कारण स्थानीय लोगों और वहां से गुरजने वाले अन्य राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 10:54 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 10:54 PM (IST)
गली में इंटरलाकिंग टाइलें न लगने से लोग परेशान
गली में इंटरलाकिंग टाइलें न लगने से लोग परेशान

नरेश कुमार हैप्पी, बलाचौर

एक ओर नगर कौंसिल बलाचौर व हलका विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर शहर में विकास के दावे कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर वार्ड 14 और 15 में स्थित एक गली जो नवांशहर मार्ग और गढ़शंकर रोड को आपस में जोड़ती है, में काफी समय बीत जाने के बाद भी पूर्ण तरीके से इंटरलाकिंग टाइलें न लगने के कारण स्थानीय लोगों और वहां से गुरजने वाले अन्य राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि इस गली को बनाने के लिए हलका विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर और नगर कौंसिल प्रधान नरिदर घई द्वारा गत आठ जनवरी को नींव पत्थर रखा गया था। इसके बावजूद तीन माह बीतने पर भी इसका काम पूरा नहीं हुआ। इस परेशानी से जूझने वाले लोगों को कहना है कि पता नहीं क्यों नगर कौंसिल के पास सिर्फ इस गली के लिए इंटरलाकिंग टाइलें समाप्त हो गई हैं।

उनका कहना है कि जबकि शहर में कछ गलियां तो रातोंरात बन जाती हैं, परंतु कौंसिल इस गली की सुध न जाने क्यों नहीं ले रही है। उनका कहना है कि इस गली को लेबल करने के बाद नालियां बंद होने के कारण यहां पर खाली प्लाट में गंदा पानी खड़ा होने के कारण उसने छप्पड़ का रूप धारण कर लिया है। इस गंदे पानी के कारण आसपास रहने वाले लोगों और यहां से गुजरने वाले लोगों को दुर्गध का भी सामना करना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त मच्छरों व गंदे पानी से पनपने वाले कीड़ों से भी लोगों को दो-चार होना पड़ सकता है। वहीं गली पक्की न होने के कारण मिट्टी उड़ने से भी स्थानीय लोग परेशान हैं। इस बारे में लोगों ने नगर कौंसिल बलाचौर और प्रशासन से मांग की है कि इस गली को जल्द बनाया जाए, ताकि उन्हें हो रही परेशानी से निजात मिल सके।

---------------

जल्द बनवा देंगे गली : प्रधान

इस बारे में नगर कौंसिल बलाचौर के प्रधान नरिदर घई का कहना है कि इंटरलाकिंग टाइलें जल्दी लगाने से जब उसके ऊपर से वाहन गुजरते हैं, तो गली टूट जाती है। इसलिए रात्रि को गली अच्छे ढंग से बनाने के लिए इसे कुछ दिनों तक इसे खुला छोड़ा जाता है, ताकि गली मजबूत बने। उन्होंने कहा कि लोगों की मुश्किल को देखते हुए इसे जल्द बनवा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी