फल विक्रेता पर किया जानलेवा हमला

राहों राहों में कलेक्शन करने आए फलों के थोक व्यापारी द्वारा एक फल विक्रेता पर जानलेवा हमला कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 07:52 AM (IST)
फल विक्रेता पर किया जानलेवा हमला
फल विक्रेता पर किया जानलेवा हमला

संवाद सहयोगी, राहों : राहों में कलेक्शन करने आए फलों के थोक व्यापारी द्वारा एक फल विक्रेता पर जानलेवा हमला कर दिया। इस संबंध में सिविल अस्पताल में ं उपचाराधीन पीड़ित शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इलाज के वह अपने परिवार के साथ राहों के मोहल्ला मीचगरां में करीब सात से आठ साल से रह रहा है। वह राहों-फिल्लौर रोड चौक पर फलों की रेहड़ी तथा बर्गर की रेहड़ी लगता है। नवांशहर सब्जी मंडी से फल खरीदकर रेहड़ी पर बेचता हूं। जिस व्यापारी से वह फल खरीदकर लाता है, वह सप्ताह में मंगलवार व शनिवार को दो दिन कलेक्शन करने आए तो मंदा होने के कारण उन्हें मंगलवार को पैसे लेने की बात कही, तो कृष्ण लाल गुस्सा होने लगे और रेहड़ी के पास रखे गैस के सिलेंडर उठाकर अपनी कार में रखने लगा। जिस पर उनको सिलेंडर ले जाने से रोका तो उनके साथ हाथापारी हो गई और इसी दौरान वह जमी नपर गिर गया। इसके बाद उन्होंने कृष्ण लाल ने फोन करके किसी को वहां पर आने के लिए कहा। करीब 15 से 20 मिनट बाद उनका बेटा एक कार में चार लोगों को लेकर वहां पहुंच गया। जिनके पास कक्ति तौर पर तेजधार दात, लोहे की छड़ें तथा डंडे थे, ने हमला कर दिया। इसी बीच सिर पर कोई तेज हथियारों से चोट लगने से बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। वहीं स्थानीय लोगों ने उसे नवांशहर के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया। पीड़ित ने बताया कि हमले वाली रात शनिवार को थाना राहों से पुलिस कर्मचारी बयान लिखकर ले गए हैं।

पीड़ित बयान दर्ज नहीं करवा रहा है : एसएचओ

इस संबंध में थाना राहों के एसएचओ गौरव धीर ने बताया कि शनिवार को झगड़े के बाद ही एएसआई सुरिदर सिंह को सिविल अस्पताल नवांशहर जाकर पीड़ित के बयान दर्ज करने के लिए भेजा था। इस समय घायल सैलेंद्र सिंह ने लिखती में कहा कि वह अभी ठीक नहीं है, वह बयान दर्ज नहीं करवा सकता। सोमवार को फिर एएसआई सुरिदर सिंह अस्पताल गए तो शैलेंद्र ने कहा कि वह एक्स-रे करवाने के बाद बयान दर्ज करवाएगा। एसएचओ गौरव धीर ने कहा कि पीड़ित के बयान दर्ज होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी