घरों में सेंध लगा कबाड़ी को बेचते थे सामान, तीन गिरफ्तार

जासं, नवांशहर : बंगा पुलिस ने हॉल में हुई पांच चोरियों को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के तीन सदस्यों क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 12:21 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 12:21 AM (IST)
घरों में सेंध लगा कबाड़ी को बेचते थे सामान, तीन गिरफ्तार
घरों में सेंध लगा कबाड़ी को बेचते थे सामान, तीन गिरफ्तार

जासं, नवांशहर : बंगा पुलिस ने हॉल में हुई पांच चोरियों को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक आरोपित नाबालिग है। पुलिस ने चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़िये को भी दबोचा है और उससे चोरी का सामान बरामद किया है। थाना बंगा सिटी के एसएचओ गोपाल कृष्ण ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मुकंदपुर रोड पूनिया फाटक के पास नाकाबंदी कर तीन चोरों को दबोचा। पकड़े गए चोरों में शोतरां निवासी मनोज उर्फ गंजू, चीमा उर्फ तेजी व एक 15 वर्षीय किशोर भी शामिल थे। इन चोरों के पास से पुलिस ने दोई एलइडी टीवी, एक गैस सिलेंडर बरामद किया गया। पूछताछ में उन्होंने कोठियों से टूटियां, बैटरी, इंवर्टर, सोना, चांदी व कैश चोरी करने के खुलासे किए हैं। ये जो सामान चोरी करते थे वह उसे एक-एक करके बेच देते थे। घरों से चुराई गई टूटियों को वे शोतरां रोड स्थित कबाड़िये संजय उर्फ रतना को बेच देते थे। पुलिस ने छापामारी कर के 45 किलो टूटियां, दो बैटरे, 86 किलो सरिया काटा हुआ, काटी हुई स्टील की सीढि़यां 35 किलो 500 ग्राम समेत एक छोटा हाथी भी बरामद किया है। पकड़े गए चोरों ने शहर में पांच चोरी की बात को कबूला है। इनके छह और साथी हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। इनसे चोरी की और वारदातें सुलझने की संभावना है। छह महीने से सक्रिय था चोर गिरोह

पुलिस द्वारा पकड़ा गये चोर गिरोह के मनोज उर्फ गंजू व चीमा के अलावा राहुल, सलीन बाबी तीन और सदस्य हैं जो अभी फरार हैं। पुलिस ने सभी छह आरोपितों की तलाश में जुट गई है। एसएचओ गोपाल कृष्ण कहते हैं। यह चोर बेहद शातिर हैं। छह चोर साथियों के पकड़े जाने से फरार हो गए हैं। ये सभी पिछले छह महीने से सक्रिय थे। इन चोरों में केवल मनोज उर्फ गंजू ऐसा है जो पहले भी चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है। इसके अलावा अन्य चोर कभी भी पुलिस की पकड़ में नहीं आए हैं। इन चोरों के पकड़े जाने से चोरी की घटनाओं में कमी आएगी। बंद घरों को बनाते थे निशाना

चोरों का यह गिरोह ग्रुपों बंट कर उन घरों की पहचान करता था जिसमें ताला लगा हुआ हो। इसके बाद तालों व दरवाजों को तोड़ कर दाखिल हो जाते थे। घरों से नकदी व गहनों की तालाश करते थे। इसके साथ ही घर से बिक सकने वाली सभी चीजें, एलईडी, टूटियां, इंवर्टर, बैटरी, स्टील व लोहे की सीढि़यों तक को ये चुरा लेते थे। टूटियों को खोलने के लिए वे अपने साथ टूटियों को खोलने का सारा सामान लेकर चलते थे। छह नवंबर की रात को मुकंदपुर रोड इन चोरों ने ताला तोड़ कर घर से 40 टूटियां, एक एलईडी, एक इनवर्टर, बैटरी, 22 हजार रुपये, बैंकों के पासबुक समेत अन्य सामान चुरा लिया था। घर की मालकिन अपने संबंधी का हाल लेने चंडीगढ़ गई थी।

chat bot
आपका साथी