्रअमित भाटिया ने सि¨गग में चौथा स्थान प्राप्त किया

जेएनएन, नवांशहर : केसी इंजीनिय¨रग कालेज के मैकेनिकल विभाग के विद्यार्थी अमित भाटिया ने हिमाचल प्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 12:19 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 12:19 AM (IST)
्रअमित भाटिया ने सि¨गग में चौथा स्थान प्राप्त किया
्रअमित भाटिया ने सि¨गग में चौथा स्थान प्राप्त किया

जेएनएन, नवांशहर :

केसी इंजीनिय¨रग कालेज के मैकेनिकल विभाग के विद्यार्थी अमित भाटिया ने हिमाचल प्रदेश में टेलेंट ऑफ हिमाचल प्रदेश सीजन-2 में ¨स¨गग में टाप-5 में चौथा स्थान हासिल किया है। अमित भाटिया को कालेज ¨प्रसिपल डा. वीके जोशी ने बधाई दी है तथा भविष्य में ओर मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। अमित भाटिया ने बताया कि डीजे अशंक प्रेजेंटेंस द्वारा पालमपुर के होलीमंच में टेलेंट ऑफ हिमाचल सीजन-2 करवाया गया, जिसमें पूरे हिमाचल प्रदेश के 250 के करीब प्रतिभागियों ने सि¨गग, डांसिग में भाग लिया। इसमें उन्होंने हिमाचली, पंजाबी व ¨हदी गीत सुनाए। ¨प्रसिपल डॉ. वीके जोशी, मैकेनिकल विभाग प्रमुख अवतार ¨सह व सुपरिटेंडेंट जय पाल ने अमित भाटिया को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी