मीरपुर जट्टां ने मुत्तो को पराजित किया

संवाद सूत्र, बलाचौर तंदुरुस्त रहने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी युवाओं को भाग लेना

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 May 2018 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 24 May 2018 06:36 PM (IST)
मीरपुर जट्टां ने मुत्तो को पराजित किया
मीरपुर जट्टां ने मुत्तो को पराजित किया

संवाद सूत्र, बलाचौर

तंदुरुस्त रहने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी युवाओं को भाग लेना चाहिए। अच्छी सेहत के लिए खेलना कूदना भी उतना ही जरूरी है, जितना पढ़ना। यह कहना था लविश अरोड़ा का जो गांव नानोवाल बेट में चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने आए थे।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिव मंदिर नानो वाल बेट द्वारा आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट में क्षेत्र की कई टीमों ने भाग लिया। वीरवार को उद्घाटनी मैच मीरपुर जट्टां तथा मुत्तो के बीच हुआ, जिसमें मीरपुर जट्टा की टीम विजय रही।

27 मई को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक चौधरी दर्शनलाल मंगूपुर शिरकत करेंगे। ऐसी संस्थाओं द्वारा ही युवाओं को खेलकूद के प्रति रूचि बनी रहती है। इस मौके पर साहिल राणा, संजीव राणा, हेमंत राणा, सोहेल, गौरव, मनजीत राणा, दीपक राणा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी