चेतना मोबाइल वैन से लोगों को किया जाएगा जागरूक : चाहल

जासं, नवांशहर बाल सुरक्षा, शिक्षा प्रसार, बाल अपराधों के प्रति मुफ्त कानूनी सहायता के अलावा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jun 2018 05:28 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jun 2018 05:28 PM (IST)
चेतना मोबाइल वैन से लोगों को किया जाएगा जागरूक : चाहल
चेतना मोबाइल वैन से लोगों को किया जाएगा जागरूक : चाहल

जासं, नवांशहर

बाल सुरक्षा, शिक्षा प्रसार, बाल अपराधों के प्रति मुफ्त कानूनी सहायता के अलावा अलग-अलग भलाई स्कीमों के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए एडिशनल सेशन जज रु¨पदरजीत चाहल ने चेतना मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उन्होंने कहा कि मोबाइल वैन को गांवों मे भेजने का मकसद लोगों को उनके कानूनी अधिकारों व मुफ्त कानूनी सेवाओं के बारे में जागरुक करना है। जिला कानूनी सेवाओं अथारिटी के सेक्रेटरी व चीफ जूडिशियल मजिस्ट्रेट प¨रदर ¨सह ने बताया कि अथारिटी की ओर से इस चेतना मोबाइल वैन के द्वारा पैरा लीगल वालंटियर्स की अलग-अलग टीम 28 जून तक गांवों, भट्ठों, शहर व सार्वजनिक स्थलों पर बाल सुरक्षा, बाल अपराधों के प्रति व मुफ्त कानूनी सहायता के अलावा अलग-अलग भलाई स्कीमों की जानकारी देंगी। अथारिटी की ओर से गरीब लोगों को जरूरत पड़ने पर मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जाती है, जिससे किसी को इंसाफ मिलने में कोई समस्या न आए।

इस दौरान सिविल जज (सीनियर डिवीजन) राज¨वदर ¨सह, अवतार चंद चुंबर, जस¨वदर कौर रानी, पूजा धीर, त¨वदर ¨सह, सागर घई, निर्मल ¨सह, दिनेश कुमार, संदीप कुमार, बल¨वदर ¨सह, हरप्रीत कौर, नवदीप कौर, आशा व हरदीप ¨सह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी