देश की आजादी में भगत सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता: सीएम

पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को खटकड़कला में शहीद आजम सरदार भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 10:48 PM (IST)
देश की आजादी में भगत सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता: सीएम
देश की आजादी में भगत सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता: सीएम

संवाद सूत्र, बंगा: पंजाब के नए सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को खटकड़कला में शहीद आजम सरदार भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम सुखजिदर सिंह रंधावा, जिला योजना कमेटी के चेयरमैन सतवीर सिंह पल्ली झिक्की नवाशहर के विधायक अंगद सिंह सैनी नवाशहर के पूर्व विधायक गुरइकबाल कौर बबली, बंगा के पूर्व विधायक चौधरी मोहनलाल, पूर्व विधायक चौधरी, तरलोचन सिंह सूंढ, ठेकेदार रजिंदर सिंह, गढ़शकर से मनीषा महिता, जतिंदर कौर मूंगा, बलाचौर के विधायक दर्शनलाल मंगूवाल के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह शहीद आजम सरदार भगत सिंह तथा उनके पिता सरदार किशन सिंह, दादा सरदार अर्जन सिंह, माता विद्यावती तथा चाचा अजीत सिंह को श्रद्धाजलि देने आए हैं। सरदार भगत सिंह को देश की आजादी में दिय योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता । इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों के लिए वह दो अक्टूबर से कई योजनाएं शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब सभी लोगों को बेहतर सहूलियतें मिलेंगी। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों तथा समाजिक सुरक्षा के तहत सरकार ने कई योजनाएं चलाने का फैसला किया है। इसके अलावा पुरानी योजनाएं बरकरार रहेंगी। पंजाब के क्रांति वीरों खास कर सरदार भगत सिंह की कुर्बानी को नहीं भुलाया जा सकता। इसलिए वह खटकड़कला में उन्हें नमन करने के लिए आए हैं। सीएम चरणजीत चन्नी को किया सम्मानित संसू, बंगा: विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चौधरी मोहनलाल बंगा ने समूह कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से खटकड़कलां में बाबा साहब डा. भीम राव आंबेडकर की तस्वीर और सिरोपा भेंट कर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को सम्मानित किया। इस मौके पर मेरे ठेकेदार राजिदर सिंह मौजूद व अन्य कांग्रेस वर्कर भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी