रयात ग्रुप में ग्रैंड कान्वोकेशन कल

काठगढ़ रयात ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन रैलमाजरा की ओर से ग्रैंड कान्वोकेशन 18 मई को रैलमाजरा कैंपस में आयोजित किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 May 2019 05:42 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 05:42 PM (IST)
रयात ग्रुप में ग्रैंड कान्वोकेशन कल
रयात ग्रुप में ग्रैंड कान्वोकेशन कल

संवाद सहोयगी, काठगढ़ : रयात ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन रैलमाजरा की ओर से ग्रैंड कान्वोकेशन 18 मई को रैलमाजरा कैंपस में आयोजित किया जाएगा। इसमें एआइसीटीई के चेयरमैन प्रोफेसर अनिल डी सहासर बुधे विद्यार्थियों को डिग्रियां बांटेंगे। कैंपस डायरेक्टर डॉक्टर सुरेश सेठ ने बताया कि इस ग्रैंड कान्वोकेशन में प्रोफेसर अनिल डी सहासर बुधे चेयरमैन (एआइसीटीई) ऑल इंडिया कौंसिल फार टेक्निकल एजुकेशन मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचेंगे तथा विद्यार्थियों को डिग्रियां वितरित करेंगे। श्री विठल मध्यालकर डायरेक्टर इनोवेशन सेंटर फार एजुकेशन आइवीएम इंडिया गेस्ट ऑफ आनर के तौर पर पहुंचेंगे तथा विद्यार्थियों से रूबरू होंगे। इस अवसर पर 2016 से 2019 तक पास हुए विभिन्न कोर्सों के एक हजार विद्यार्थियों को डिग्रियां तथा 42 के करीब विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर तथा कांस्य पदक दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रुप की ओर से 1500 के करीब विद्यार्थियों को फ्री शिक्षा प्रदान की जा रही है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी