पंजाब में किसी सूरत में खत्म नहीं होने देंगे एमएसपी

बंगा खटकड़ कलां से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह अपने मंत्रीमंडल समेत कांग्रेस नेताओं के साथ केंद्र सरकार के पास किए कृषि कानून के खिलाफ धरना देकर संघर्ष का ऐलान करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 05:51 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:51 PM (IST)
पंजाब में किसी सूरत में खत्म नहीं होने देंगे एमएसपी
पंजाब में किसी सूरत में खत्म नहीं होने देंगे एमएसपी

जागरण टीम, बंगा: खटकड़ कलां से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह अपने मंत्रीमंडल समेत कांग्रेस नेताओं के साथ केंद्र सरकार के पास किए कृषि कानून के खिलाफ धरना देकर संघर्ष का ऐलान करेंगे। यह बातें कैबिनेट मंत्री पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को खटकड़ कलां में 28 सितंबर सोमवार को शहीद भगत सिंह के 117वें जन्मदिन मनाने के प्रबंधों का जायजा लेने के मौके पत्रकारों से बातचीत में कहीं। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार प्रदेश में एमएसपी को खत्म नहीं होने देगी। केंद्र सरकार ने कृषि बिल पास कर किसानों के साथ धोखा कर कॉरपोरेट घरानों के अधीन कर दिया। इस मौके पर जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन सतवीर सिंह पल्ली झिक्की, विधायक नवांशहर अंगद सिंह, दरवजीत सिंह पूनी चेयरमैन मार्किट कमेटी बंगा, डिप्टी कमिश्नर शेना अग्रवाल व एसएसपी अलका मीणा भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी