हलके के विकास के लिए हमेशा रहेंगे प्रयासरत : चंदूमाजरा

पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि बलाचौर हलके के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 May 2019 10:42 PM (IST) Updated:Tue, 28 May 2019 10:42 PM (IST)
हलके के विकास के लिए हमेशा रहेंगे प्रयासरत : चंदूमाजरा
हलके के विकास के लिए हमेशा रहेंगे प्रयासरत : चंदूमाजरा

संवाद सहयोगी, बलाचौर : हलका आनंदपुर साहिब से अकाली दल-भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने चुनावों के दौरान सहायता के लिए खासकर बलाचौर के लोगों ओ पार्टी वर्करों का धन्यवाद किया। बलाचौर के गढ़शंकर रोड पर स्थित गुरुद्वारा रामगढ़यिा में उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि वह इस हलके से लंबे समय से जुड़े हुए हैं, लेकिन इस बार चाहे वह चुनाव हार गए हैं, फिर भी हलके के विकास के लिए हमेशा प्रयास करते रहेंगे। चंदूमाजरा ने कहा, जो प्यार लोगों ने उन्हें दिया है वह हमेशा इसके लिए ऋणि रहेंगे। हलका बलाचौर के लोगों का उन्होंने विशेष तौर पर धन्यवाद किया। उन्होंने उन्हें लगभग 2400 वोटों से हलका बलाचौर से जिताया है। विशेष पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी हार की समीक्षा करके हार के कारणों का पता लगाया जाएगा। लेकिन उन्हें लगता है कि जो आप पार्टी को वोटें और टकसाली अकाली दल को वोटें पड़ी, उसके कारण यह नतीजे निकले हो सकते हैं। इस दौरान राजविदर सिंह लक्की, ब्रिगेडियर (रिटा.) रेाज कुमार, अशोक कुमार, सुनीता चौधरी, रणदीप कौशल, विमल चौधरी, हन्नी टौंसा, त्रलोचन सिंह रक्कड़, गुरचरण सिंह, हजूरा सिंह, अशोक कुमार, इंद्रजीत लुड्डी, डीसी चौधरी, संजीव चेची, वरिदर कौर थांदी, वरिदर सैणी, जोगिदर सिंह, इल्ली जैन, बलवीर सिंह आदि मौजूद थे।

मनीष तिवारी को दी बधाई

चंदूमाजरा ने कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी को बधाई देते हुए कहा कि लोगों ने उन्हें जिताया है और उन्हें क्षेत्र के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहिए। बलाचौर में हलका इंचार्ज लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी वर्करों से मीटिग करके हलका इंचार्ज लगा दिया जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी