पड़ोस में नशा खत्म करेंगे तो बच्चे भी लत से बचेंगे

जिला अस्पताल नवांशहर में डापोस गतिविधियों के तहत जागरूकता कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 04:22 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 04:22 PM (IST)
पड़ोस में नशा खत्म करेंगे तो बच्चे भी लत से बचेंगे
पड़ोस में नशा खत्म करेंगे तो बच्चे भी लत से बचेंगे

जेएनएन,नवांशहर : जिला अस्पताल नवांशहर में डापोस गतिविधियों के तहत जागरूकता कैंप लगाया गया। इस अवसर पर ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेटर तरसेम लाल (बीईई) ने अस्पताल में आए हुए मरीजों और उनके साथ आए रिश्तेदारों को नशे के बुरे प्रभाव के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा, अगर हम अपने आस पड़ोस में नशा खत्म करेंगे तो हमारे बच्चे भी नशों से बच सकते हैं। बीईई ने बताया कि अपने बच्चों को खेलों की ओर प्रेरित करना चाहिए। इसके अलावा नशा करने वाले लोगों को प्यार से समझा कर ओट सेंटर में भर्ती करवाना चाहिए। इस अवसर पर दो लोगों का नशा छुड़वाने के लिए ओट सेंटर में रेफर किया गया। सिविल सर्जन डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद भाटिया के निर्देशों के बाद सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉक्टर हरविदर सिंह की हिदायत पर अस्पताल में जागरूकता कैंप लगाया गया।

chat bot
आपका साथी