डॉ. अनिल मिड्डा ने संभाला प्रिंसिपल का पद्भार

केसी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में डॉ. अनिल मिड्डा ने प्रिंसीपल का पदभार संभाल लिया। उनकी योग्यता बी फार्मा, एम फार्मा (क्वालिटी एश्योरेंस) तथा पीएचडी (स्टैंड्रर्डिजेशन एंड क्वालिटी ऑडिट ऑफ हर्बल सप्लीमेंट, च्यवनप्राश) में है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 11:38 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 11:38 PM (IST)
डॉ. अनिल मिड्डा ने संभाला प्रिंसिपल का पद्भार
डॉ. अनिल मिड्डा ने संभाला प्रिंसिपल का पद्भार

संवाद सूत्र, नवाशहर : केसी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में डॉ. अनिल मिड्डा ने प्रिंसीपल का पदभार संभाल लिया। उनकी योग्यता बी फार्मा, एम फार्मा (क्वालिटी एश्योरेंस) तथा पीएचडी (स्टैंड्रर्डिजेशन एंड क्वालिटी ऑडिट ऑफ हर्बल सप्लीमेंट, च्यवनप्राश) में है। डॉ. मिड्डा इससे पहले राजस्थान के जेजेटी यूनिवर्सिटी, जयपुर के संजीवन कालेज ऑफ फार्मेसी तथा निमस इंस्टीट्यूट फार्मेसी, मध्यप्रदेश और हरियाणा के सोनीपत के कॉलेजों में करीब 14 साल की सेवाएं दे चुके है। डॉ. मिड्डा ने बताया कि वह ग्रुप में अच्छी शिक्षा व नई तकनीक को पहल देगे। विद्यार्थियों को मौखिक व प्रैक्टिकली तौर पर उनके विषय में निपुण करेंगे। अनिल मिड्डा को केसी ग्रुप के चेयरमैन प्रेम पाल गाधी, सीएसी रिटा. ब्रिगेडियर हरिंदर सिंह भंडाल, सीईओ मेजर जनरल (वीएसएम) जीके चोपड़ा ने पदभार संभालने पर शुभकामनाएं दी है।

chat bot
आपका साथी