जय रविदास.. के जयकारों से गूंजा राहों

श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 01:01 AM (IST)
जय रविदास.. के जयकारों से गूंजा राहों
जय रविदास.. के जयकारों से गूंजा राहों

संवाद सहयोगी, राहों : श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। माछीवाड़ा रोड स्थित गुरुद्वारा श्री रविदास से निकाले गए नगर कीर्तन की अगुवाई पांच प्यारों ने की। इस दौरान श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पवित्र स्वरूप को फूलों से सजी पालकी में सुशोभित किया गया। नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर माछीवाड़ा रोड स्थित कुल्लां वाले के धार्मिक स्थान,मोहल्ला ताजपुरा, पुराना बाजार, डाकखाना रोड, दिल्ली गेट, बापू कुंभ दास गेट, मोहल्ला सराफां, मोहल्ला मकबरां, मोहल्ला कुरालां, मोहल्ला आरनहाली से होते हुए बस स्टैंड, मोहल्ला रौंता, मोहल्ला दुग्गलां, मोहल्ला जैन स्ट्रीट, जागरण चौक, मोहल्ला पहाड़ ¨सह से होते हुए माछीवाड़ा रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब में पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान शहर में जगह-जगह स्वागती गेट बनाए गए थे। नगर कीर्तन में शामिल संगत के लिए जगह-जगह चाय पकौड़े, चने पूरी, संतरे, सेब, केलों सहित विभिन्न खाद्य पदार्थों के लंगर लगाए गए थे। इस दौरान कीर्तनी जत्थों ने कीर्तन द्वारा गुरु जी की महिमा का गुणगान किया। नगर कीर्तन के दौरान संगत द्वारा गली-गली से आई आवाज, जय रविदास, जय रविदास के जयकारों से राहों शहर गूंज उठा। नगर कीर्तन में डिप्टी कमिश्नर विनय बबलानी, कौंसिल प्रधान हेमंत रंदेव, डीएसपी विशेष तौर पर पहुंचे। प्रबंधक कमेटी की और से डीसी विनय बबलानी को स्मृति चिन्ह तथा सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगर कौंसिल राहों के प्रधान हेमंत रंदेव, पार्षद सोमा देवी, पार्षद जीत कौर, पार्षद बलदेव भारती, प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन मोहनलाल, प्रधान गुरदीप ¨सह कैंथ, कोषाध्यक्ष बलवीर राम, महासचिव तरसेम चुमबर, श्री गुरु रविदास सेवा सोसायटी के प्रधान सोनी, जनक राज, हरि राम, देसराज, सतपाल चुंबर, तरसेम लाल, केसर राम, विमल कुमार, पार्षद गुरमेल राम, सोमा देवी, जीत कौर, बलवीर कौर (समूह पार्षद) पूर्व पार्षद तरसेम लाल, नगर कौंसिल राहों के पूर्व प्रधान दिनेश कुमार चोपड़ा, एडवोकेट अजीत ¨सह सियाण, चेयरमैन पीएडी बैंक चेयरमैन अमरजीत ¨सह जौहल, जेई सतपाल भाटिया, अमरनाथ बंगड़, रितु बंगड़, मलकीत ¨सह काहलों, मास्टर करमजीत ¨सह काहलों, डा. राम जी, डिप्टी डीईओ छोटू राम, मास्टर बूटा राम, मास्टर रौनकी राम, पुरुषोतम लाल, नंबरदार बिमल कुमार, ठेकेदार जीत ¨सह, अजय कुमार आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।

chat bot
आपका साथी