सरकारी स्कूलों में बढ़ा लोगों का विश्वास : डीईओ

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हियालां में जिला शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार तुली ने स्मार्ट स्कूल स्टेज-2 संबंधी ब्लाक औड़ के समूह प्रिसीपल हेडमास्टर व स्कूल इंचार्जों के साथ विशेष बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 04:18 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 04:18 PM (IST)
सरकारी स्कूलों में बढ़ा लोगों का विश्वास : डीईओ
सरकारी स्कूलों में बढ़ा लोगों का विश्वास : डीईओ

जेएनएन, नवांशहर : सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हियालां में जिला शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार तुली ने स्मार्ट स्कूल स्टेज-2 संबंधी ब्लाक औड़ के समूह प्रिसीपल, हेडमास्टर व स्कूल इंचार्जों के साथ विशेष बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल के स्मार्ट बनने के बाद लोगों का विश्वास सरकारी स्कूलों की ओर बढ़ा है। उन्होंने स्कूल प्रमुखों से अपील की कि वे शिक्षा विभाग द्वारा स्मार्ट स्कूल एजेंडे के पैरामीटर को जल्द पूरा करें।

स्मार्ट स्कूल पैरामीटर कमेटी ने फैसला किया कि जिले के सभी स्कूल स्मार्ट स्कूल बनाए जाएंगे। जिले के सभी स्कूल प्रमुखों को इस संबंध में प्रेरित किया जाएगा। स्मार्ट स्कूल पैरामीटर स्टेज-2 में स्कूल में स्मार्ट बाला वर्क, कैमरे, ब्यूटीफिकेशन आफ स्कूल गेट, हर क्लास में लेक्चरर स्टैंड, एजुकेशनल पार्क का होना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी