स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर जाकर डेंगू का लारवा किया नष्ट

स्वास्थ्य विभाग ने अंबेडकर नगर चर्च कॉलोनी व गढ़शंकर रोड पर घरों में डेंगू जागरूकता मुहिम चलाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 09:28 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 06:10 AM (IST)
स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर जाकर डेंगू का लारवा किया नष्ट
स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर जाकर डेंगू का लारवा किया नष्ट

जेएनएन, नवांशहर : स्वास्थ्य विभाग ने अंबेडकर नगर, चर्च कॉलोनी व गढ़शंकर रोड पर घरों में डेंगू जागरूकता मुहिम चलाई। सिविल सर्जन डॉ. राजिदर प्रसाद भाटिया व एसएमओ डॉ. हरविदर सिंह की देखरेख में टीम ने घर-घर जाकर फ्रिज चेक किए। उनकी ट्रे निकलवा कर डेंगू का लारवा चेक किया। घरों में पड़े कूलर, गमलों में भरे पानी, टूटे बर्तनों में खड़े पानी, पानी की टंकी, टूटे फूटे बर्तनों में खड़े पानी को ध्यान से टीम के साथ चेक किया। उन्होंने लोगों को बताया कि हमें अपने घरों के आसपास सफाई रखनी चाहिए। इश दौरान पंफलेट भी वितरित किए गए। अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर की एएनएम मनप्रीत ने गर्भवती महिलाओं के टीके लगाए और बच्चों को वैक्सीन दी। इस मौके पर तरसेम लाल, रिम्मी सहोता, ज्योति, बिदर कौर, गुलशन, गुरदेव, अवतार सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी