वैटरनरी फार्मासिस्टों को रेगुलर करने की मांग

वेटरनरी फार्मासिस्टों की बैठक बुधवार को पौजेवाल में हुई जिसमें समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jul 2020 04:41 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2020 05:41 PM (IST)
वैटरनरी फार्मासिस्टों को रेगुलर करने की मांग
वैटरनरी फार्मासिस्टों को रेगुलर करने की मांग

जेएनएन, पोजेवाल : वेटरनरी फार्मासिस्टों की बैठक बुधवार को पौजेवाल में हुई, जिसमें समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। जिला प्रधान परमजीत सिंह ने कहा कि लंबे समय से बहुत कम वेतन पर काम कर रहे हैं। मुलाजिम 15 सालों से अपनी ड्यूटी सही ढंग से कर रहे हैं। लेकिन उनका वेतन सिर्फ नौ हजार रुपये हैं। जिसमें आज की महंगाई के दौर में गुजारा चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। समय-समय की सरकारों से बातचीत होती रही है, कोई भी इस समस्या का समाधान नहीं निकाल रहा है।

उन्होंने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द मुलाजिमों का वेतन बढ़ाया जाए और उन्हें रेगुलर किया जाए। वरना सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों और विभागीय कार्यों का बायकाट करेंगे। इस बैठक में रजनीश, कृष्ण कुमार, गुरमीत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी