श्री गुरु रामदास सेवा सोसायटी द्वारा किसान म•ादूर एकता अस्पताल का किया गया निर्माण

श्री गुरु रामदास सेवा सोसायटी नवांशहर के प्रधान सुखविदर सिंह थांदी और अमरजीत सिंह खालसा की तरफ से बताया गया कि सिघू बार्डर दिल्ली में लाइफ केयर फाउंडेशन डेरा -बस्सी के सहयोग के साथ किसान म•ादूर एकता अस्पताल का निर्माण किया गया है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 11:31 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 11:31 PM (IST)
श्री गुरु रामदास सेवा सोसायटी द्वारा किसान म•ादूर एकता अस्पताल का किया गया निर्माण
श्री गुरु रामदास सेवा सोसायटी द्वारा किसान म•ादूर एकता अस्पताल का किया गया निर्माण

जागरण संवाददाता, नवांशहर

श्री गुरु रामदास सेवा सोसायटी नवांशहर के प्रधान सुखविदर सिंह थांदी और अमरजीत सिंह खालसा की तरफ से बताया गया कि सिघू बार्डर दिल्ली में लाइफ केयर फाउंडेशन डेरा -बस्सी के सहयोग के साथ किसान म•ादूर एकता अस्पताल का निर्माण किया गया है। केंद्र के कृषिकानूनों के विरोध में धरने पर बैठे किसान भाइयों को 40 दिन से ज्यादा समय हो गया है। बारिश और ठंड के कारण मेडिकल सहूलतों संबंधी समस्याएं अधिक रही हैं, जिसको देखते हुए किसान म•ादूर एकता अस्पताल नाम पर एक अस्पताल का निर्माण किया गया है, जिसमें मरीजों के लिए बैड भी लगाए गए हैं और 24 घंटे इमरजेंसी सेवाएं दीं जा रही हैं। इसके साथ-साथ इमरजेंसी के लिए आक्सीजन की सेवा, खून जांच के लिए फ्री लैबोरेटरी की सेवाएं, ईसीजी की सेवाएं, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर टेस्ट आदि 24 घंटे फ्री दवाओं की सेवा चलाई जा रही है। अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवाओं के लिए तीन डाक्टर समेत स्टाफ सेलरी पर रखे गए हैं। जिससे धरने पर बैठे किसानों को बढि़या सेहत सहूलतें मुहैया करवाई जा सकें। सिघू बार्डर और इमरजेंसी समय न•ादीक कोई अस्पताल न होने के कारण बार्डर पर ही अस्पताल का निर्माण किया गया है दिया जो इमरजेंसी मौके पर जल्दी इलाज किया जा सके। सोसायटी ने धरने के दौरान मरे किसानवों को श्रद्धांजलि भेंट की गई। इस मौके पर अवतार सिंह, सुखविदर सिंह थांदी, अमरजीत सिंह खालसा, साजिद ़खान, गुरप्रीत सिंह, अमरीक सिंह, रणजीत सिंह चावला, हरप्रीत सिंह हैप्पी, जतिदर सिंह, इन्द्रजीत सिंह, इशपाल सिंह, हरमेल सिंह, सुरिदरपाल सिंह, मनप्रीत सिंह और अवतार सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी