जहरीली शराब से हुई मौतों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार : मान

शिरोमणि अकाली दल नेशनल जनरल काउंसिल के सदस्य एनआरआइ नंबरदार इंद्रजीत सिंह मान कहा कि माझा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से हुई लगभग 100 से ज्यादा मौतों के लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 03:41 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 06:02 PM (IST)
जहरीली शराब से हुई मौतों के लिए कांग्रेस  जिम्मेदार : मान
जहरीली शराब से हुई मौतों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार : मान

संवाद सूत्र, बंगा : शिरोमणि अकाली दल नेशनल जनरल काउंसिल के सदस्य एनआरआइ नंबरदार इंद्रजीत सिंह मान कहा कि माझा क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से हुई लगभग 100 से ज्यादा मौतों के लिए पंजाब की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में ये मौतें हुई हैं, वहां के विधायकों को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ से नैतिक रूप में इस्तीफा देने के लिए कहा जाना चाहिए। यह चौंकाने वाला था कि कुछ दिन पहले तरनतारन जिले के एक गांव में तीन मौतें हुई थीं, लेकिन प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और 40 स्थानों पर जहरीली शराब की बिक्री जारी रखी। प्रशासन और कांग्रेस नेताओं के आशीर्वाद से हमें यह भी डर है कि इसकी निष्पक्ष जांच नहीं की जाएगी और कुछ दिनों के बाद ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। उन्होंने पंजाब सरकार से पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा इसकी जांच करवाने और मरने वाले लोगों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की। उनके साथ सतनाम सिंह बालो, गुलशन कुमार, जसकरन सिंह मान, मुख्तियार सिंह भुल्लर, गुरजीत सिंह सैनी, हरजीत सिंह सैनी, अमरीक सिंह, प्रदीप सिंह मान आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी